झुंझुनूं : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 18 महिलाओं को सम्मानित किया साथ ही बालिका अनुकूल 11 ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान द्वारा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले 11 बालिकाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में किया गया।
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनको आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाना बहुत आवश्यक है । इसके लिए जिले में चलाया जा रहा मिशन शी महिलाओं के लिए एक वरदान साबित हुआ है। बालिका शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला कलेक्टर के द्वारा अल मदनी इस्लामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनू का सम्मान किया गया।
जिला कोषाधिकारी दीपिका साहू ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की भूमिका सबसे अहम है । उन्होंने महिलाओं को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा पोषण देने हेतु प्रेरित किया ।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने विभाग की उपलब्धियां गिनाई और बताया कि जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु राज्य में सबसे अधिक कार्य किया गया है।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एलडीएम रतन लाल वर्मा, अल्पसंख्यक अधिकारी अनीश खान, कोषाधिकारी दीपिका साहू, पीआरओ हिमांशु सिंह, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, एपीआरओ विकास चाहर, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर अंकिता कुमारी एवं महिला अधिकारिता विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।