झुंझुनूं-महनसर : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने किया विद्यालय का संचालन, 151 बालिकाओं को वितरित की गई शिक्षण सामग्री

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-महनसर : आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में बालिकाओं ने कक्षा ग्यारह की प्रतिभाशाली छात्रा अलिशा बानो के नेतृत्व में विद्यालय का शानदार संचालन किया।


छात्रा अलिशा के नेतृत्व में भवानी दर्जी, रुबीना बानो,चित्रा दर्जी, ज्योनी महरिया,माया दर्जी, जशोदा प्रजापत, गीता जांगिड़, महजबीन, पिंकी दर्जी, हसीना, सानिया, चित्रा मीणा, सोफिया, रिया सैनी, सानिया बानो, कुमकुम, आईफा, साहिबा ने कक्षाध्यापक एंव विषयाध्यापक की जिम्मेदारी निभाई और छात्रा कौसर बानो ने शारीरिक शिक्षक की जिम्मेदारी निभाई।
छात्रा अलिशा बानो की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में विद्यार्थियों ने भाषण, गीत, कविता प्रस्तुत किये, राउमावि सातङा में पदस्थापित व्याख्याता राजेश्वरसिंह शेखावत महनसर व विधायक के वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली बिसाऊ ने 151 बालिकाओं को शिक्षण सामग्री व चॉकलेट्स उपहारस्वरूप भेंट की।

व्याख्याता इकबाल हुसैन, रियाज अली खान, सुमन बसेरा, परमेश्वरी, सरिता,कमला पूनियां, अशफाक अली ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय के शानदार और सुव्यवस्थित संचालन के लिए समस्त बालिकाओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

समारोह का संचालन छात्रा रुबीना बानो ने किया।
इस अवसर पर व्याख्याता महेंद्र सिंह लाम्बा,वरिष्ठ अध्यापक प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अध्यापक महिपाल सिंह, राजेश कुमार, दयानंद गावङिया,श्रीराम धायल, सुरेंद्र धायल,रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, सुल्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget