झुंझुनूं : डॉ सर्वा ने डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) झुंझुनूं पद पर कार्यग्रहण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  चुरू अतिरिक्त सीएमएचओ परिवार कल्याण पद से स्थानांतरण होकर आये डॉ भंवरलाल सर्वा ने डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) पद का कार्यभार सोमवार को । ग्रहण कर लिया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने डॉ सर्वा को कार्यभार ग्रहण करवाया। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि डॉ सर्वा चुरू में 18 माह सीएमएचओ पद अपनी सेवाएं दे चुके है और लंबे समय से अतिरिक्त सीएमएचओ (प.क.) पद पर कार्य अनुभव का लाभ जिले की चिकित्सा सेवाओं को मिलेंगे। डॉ सर्वा ने आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रबंधन औऱ क्रियान्वयन मेरी प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, बीसीएमओ झुंझुनूं डॉ मनोज डूडी, सहित स्टॉफ ने डॉ सर्वा को मुह मीठा करवाकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

8°C
Stark bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark