झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता की विवेकानंद संस्थान में सोमवार को राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि गज सिंह अलसीसर थे, जबकि अध्यक्षता कर्नल रामवतार सिंह ने की।
बैठक के दौरान समाज के सभी लोगों ने समाज में फैली बुराइयों के प्रति समाज के लोगों को जागरूक कर उनको मिटाने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कर्नल रामवतार सिंह ने कहा कि दहेज प्रथा सबसे बड़ी कुप्रथा है, जो समाज को धीरे धीरे अंदर से खोखला कर रही है। इसके अलावा मृत्यु भोज भी समाज को गलत राह पर ले जा रहा है, जिसको अब बंद करने का समय आ गया है।
समाज को आगे बढ़ाने के लिए दहेज प्रथा और मृत्यु भोज को बंद करना होगा, ताकि समाज को विकास की गति में आगे ले जाए जा सके। बैठक के दौरान सामाजिक रीति रिवाज, समाज की राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि आजकल युवा शराब की लत का शिकार होकर गलत राह पर जा रहे हैं। ऐसे युवाओं को चिह्नित कर समाज के मुख्य धारणा से जोड़ना होगा तथा समाज को प्रगति पर ले जाने के लिए सभी को जोड़कर समाज को आगे बढ़ने में काम करना होगा।
गज सिंह अलसीसर ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को लेकर तत्पर रहना चाहिए। इस प्रतिस्पर्धा के युग में कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते हैं। राजपूत समाज हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़ा होकर गरीब असहाय लोगों की मदद करता रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक व्यक्ति का आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए। राजपूत समाज ने देश के लिए अनेक ऐसे योद्धा दिए हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का नाम रोशन किया है। ऐसे महान योद्धाओं से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, जिप सदस्य उमेद सिंह निर्वाण, अशोक सिंह, भागीरथ सिंह, करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी, तनुज सिंह शेखावत, गिरवर सिंह, भंवरसिंह, जनक सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, सीताराम, मनोज, रामधन, रोहतास, मोहन सिंह सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।