जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महानिदेशक पुलिस, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर निगरानी रखी जाकर सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों/असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवा या अपराधियों से प्रेरित हो उनके अनुयायी बनें युवाओं को चिन्हित किया जाकर ऐसे अपराधियों से दूर रहने तथा भटक रहे युवाओं को सही दिशा में लाने के हेतु आज दिनांक 23.01.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनूं के नेतृत्व में गठित जिला परामर्श प्रकाष्ठ के सदस्य डॉ. प्यारेलाल भालोठिया, मनोचिकित्सक व नगेन्द्र सिंह एच.सी. 21 द्वारा युवाओं की सकारात्मक काउंसलिंग की गई ।
खासकर युवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसको लेकर जिला मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अधीन परामर्श प्रकोष्ठ का गठन किया है।