परमवीरों को सम्मानः अंडमान के 21 द्वीपों को मिलेगा नाम, परमवीर विजेता पीरू सिंह के नाम पर भी होगा एक आईलैंड

अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा जा रहा है. जिसमें झुंझुनूं के परमवीर विजेता पीरू सिंह का नाम भी शामिल है. केंद्र सरकार के इस फैसले पर राज्य के मंत्री ने खुशी जताई है.

झुंझुनूं: बेरी गांव निवासी परमवीरचक्र विजेता पीरू सिंह के नाम पर इस द्वीप के नामकरण के साथ ही झुंझुनूं के गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया है। सोमवार को होने वाले नामकरण समारोह में परमवीर पीरू सिंह के बेटे बेरी निवासी ओमपाल सिंह शेखावत व पोते महेश सिंह शेखावत भी शामिल होकर ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे। INAN-374 द्वीप अब झुंझुनूं के परमवीर पीरूसिंह के नाम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शामिल है INAN-374 द्वीप

केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। पराक्रम दिवस पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 21 सबसे बड़े द्वीपों का नामकरण परमवीरचक्र विजेताओं के नाम पर करेंगे।

6 राजपूताना राइफल्स के हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत ने 1948 में जम्मू और कश्मीर के लिवाल सेक्टर में पाकिस्तानी हमले के दौरान दुश्मन की दो चौकियों पर कब्जा करने का अदम्य साहस दिखाकर प्राणोत्सर्ग किया था। इसके लिए 1950 में उन्हें परमवीर चक्र प्रदान किया गया।

अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अन्य अनाम द्वीपों का नाम जिन परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर होगा, वह हैं मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार कर्म सिंह, रामा राघोबा राणे, यदुनाथ सिंह,नायक अल्बर्ट एक्का, कैप्टन जीएस सलारिया, लेफ्टिनेंट कर्नल धन सिंह थापा, सूबेदार जोगिंदर सिंह, मेजर शैतान सिंह, हवलदार अब्दुल हमीद, लेफ्टिनेंट कर्नल आर्देशिर बुजॉरजी तारापोर, मेजर होशियार सिंह, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह, मेजर रामास्वामी परमेश्वरन, बाना सिंह, कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट मनोज पांडे, सूबेदार मेजर संजय और योगेंद्र सिंह यादव।

Web sitesi için Hava Tahmini widget