झुंझुनूं : शिक्षक बने भामाशाह : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हसासरी में शिक्षकों ने बांटे टाई, बेल्ट, और बैंज

झुंझुनूं :  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासरी में वरिष्ठ अध्यापक केशर सिंह एवं दीपेंद्र सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को टाई, बेल्ट और लड़कियों के लिए बैज बांटे गए। प्राचार्य विकास रुहिल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चे टाई, बेल्ट और बैंज पाकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विनोद देवी, सदस्य दिनेश एवं विद्यालय के प्राध्यापक रामस्वरूप, महेन्द्र सिंह, सत्यवीर, वरिष्ठ अध्यापक सुमित कुमार, नरेश कुमार, भारती, पूजा, गिरीश कुमार, सुधिरा,भगवानी, सरोज, शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र सिंह एवं अनिल मिश्रा उपस्थित रहे। प्राचार्य विकास रुहिल सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने दोनों अध्यापकों की खूब प्रशंसा की एवं भविष्य में ऐसे ही भामाशाह बनकर सेवा करते के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक केशर सिंह ने किया ।

8°C
غائم في أغلب الأحيان
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark