झुंझुनूं : एकादशी फाउंडेशन व शाइन एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं को निशुल्क दसवीं, 12वीं की परीक्षाएं व एडमिशन करवाएं गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : एकादशी फाउंडेशन व शाइन एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में 10 बालिकाओं को निशुल्क दसवीं, 12वीं की परीक्षाएं व एडमिशन करवाएं गए हैं व सभी को निशुल्क पाठ्य पुस्तक व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाए गए इसी के साथ एकादशी फाउंडेशन कार्यालय में पढ़ने वाले 60 निर्धन बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक सामग्री भेंट की गई शाइन एनजीओ के अध्यक्ष श्रीमान मोहन महाजन जी ने बताया कि व पिछले कई सालों से निर्धन बालिकाओं व महिलाओं को निशुल्क रूप से पढ़ाई करवा रहे हैं वह 8वीं 10वीं 12वीं वह स्नातक जैसे बड़े पाठ्यक्रमों में भी निशुल्क रूप से मदद कर रहे हैं एकादशी फाउंडेशन के वे शाइन एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान से यह प्रोजेक्ट जिसका नाम” शिक्षा सभी के लिए ” यह आने वाले समय में नए शिखर तक पहुंचेगा हम सभी मिलकर आशा करते हैं l

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget