जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा का वार्षिकोत्सव ,भामाशाह सम्मान ,पुरुस्कार वितरण और पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जे पी चंदेलिया थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर के.एम. मोदी अध्यक्ष अग्रवाल जन कल्याण समिति चिड़ावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्याधर सैनी पूर्व छात्र एवम समाजसेवी, हरि सिंह सांखला पूर्व विद्यार्थी एवम प्रसिद्ध नाक कान गला रोग विशेषज्ञ कुंज विहारी गुप्ता, निरंजन सैनी, सत्यनारायण चौधरी, अनिता मोदी, कुसुम सुरजगढिया थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मां सरस्वती और गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी एवं सीबीईओ श्री कैलाश चंद शर्मा और विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में डॉ अशोक शर्मा ने कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व छात्र परिषद ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय में किये जा रहे विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी पूर्व छात्रों से सहयोग का आह्वान किया। संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय में उनके 5 माह के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य एवं शैक्षिक और सहशैक्षिक उपलब्धियों को समाज के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई भारत की बेटी …बम बम भोले… पगल्या री पायल ….आरंभ है प्रचंड हो…. गलती से मिस्टेक….. टूटे बाजूबंद री लूम….. रंगीलो राजस्थान…… राजस्थान मिक्स…… ऊंट गाडो…. स्कूल चले हम ….. राजकीय कृषि महाविद्यालय के छात्र विकास यादव ने इंडिया वाले …..आदि पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि जे पी चंदेलिया ने कहा कि मैं चिड़ावा के विकास के लिए कृत संकल्प हूं आगे भी चिड़ावा के विकास के लिए हरदम आगे रहूंगा।
विशिष्ट अतिथि विद्याधर सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस राजकीय विद्यालय में ऐसा आयोजन 1968 के बाद पहली बार देखने को मिला है, तथा गत 5 महीनो में बच्चों की पढ़ाई ओर अनुशासन अच्छा रहा है। इसके लिए संस्था प्रधान ओर स्टॉफ बधाई के पात्र है।
संस्था प्रधान के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योति शर्मा एवं नरेंद्र कुमार ने किया
कार्यक्रम में स्वर्गीय चिरंजीलाल चौधरी परिवार, कांति प्रसाद अग्रवाल, चिड़ावा मित्र परिषद, महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष , पुष्पा सुभाष भागेरिया, अरविंद जांगिड़, मनोहर लाल सैनी, करण सिंह पायल, अशोक कुमार, महेंद्र गुर्जर, प्रदीप मोदी सुनीता चौधरी, नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, सुरजभान ,शांता सैनी, सत्यवीर बराला, श्यामलाल चेजारा, रेशमा राव, मनोरमा जाट ,किशोरीलाल, अमन भास्कर, राजकोर कुसुम परसाराम सूरजगढ़िया तथा विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
सत्यनारायन चौधरी द्वारा 5 लाख का मुख्य द्वारा, मनीज जागिड़ द्वारा लेपटॉप , डॉ हरि सिंह सांखला द्वारा cctv,आँचल भगेरिया द्वारा 11000, के एम मोदी 16000, कुसुम सुरजगढिया द्वारा 11000,लता गुप्ता 11000,सुमन चौधरी द्वारा 11100 की घोषणा की गई।
डॉ दुलीचंद झाझड़िया 11000, विजय सी.आई जयपुर 11000, महेंद्र गुजर 21 पंखे , विधायक द्वारा 6 लाख से इंटरलॉक कार्य की भी घोषण अरविंद महमिया द्वारा वाटर कूलरडॉ दुलीचंद झाझड़िया 11000, विजय सी.आई जयपुर 11000, महेंद्र गुजर 21 पंखे, विधायक द्वारा 6 लाख से इंटरलॉक कार्य की भी घोषणा की गई अरविंद महमिया द्वारा वाटर कूलर की घोषणा की गई।