झुंझुनूं-दोरासर : देरवाला, बिबासर, नयासर पंचायत के लोग भी जुड़े मेघवाल समाज के समर्थन में:बाबा साहब की मूर्ति नहीं लगने तक जारी रहेगा संघर्ष- पूनिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-दोरासर :  जिले के ग्राम दोरासर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने व दलित परिवारों को लाठीचार्ज कर बेघर करने के विरोध में दौरासर पूर्व सरपंच अर्जुन महला, वर्तमान सरपंच दिलीप मीणा व सतीश खिचड़ के नेतृत्व में आयोजित धरने प्रदर्शन के चौथे दिन कांग्रेस सरकार व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए अनेक वक्ताओं ने कहा कि जब तक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुनर्स्थापित नहीं किया जावेगा तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा l

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि जब तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति वापस नहीं लगाई जाएगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है लेकिन प्रशासन गरीबों और अमीरों में भेदभाव बरत रहा है। स्थानीय विधायक के इशारे पर प्रशासन द्वारा दलितों के आशियाने तो उजाड़ दिए गए लेकिन जिले भर में कांग्रेसी नेताओं व उनके नुमाइंदों द्वारा जगह-जगह सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है लेकिन बार-बार शिकायतें करने के बाद भी प्रशासन का उस और कतई ध्यान नहीं जाता है।

निश्चित चौधरी बबलू ने कहा कि चिड़ावा में मंदिर माफी की जमीन पर स्थानीय विधायक व राजस्थान के मंत्री ओला द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है जिसकी शिकायत पूर्व में भी दी गई थी लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई फिर गरीबों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों? उन्होंने कहा कि अब जिले की जनता सहन नहीं करेगी।

इनके अलावा दोरासर के पूर्व सरपंच अर्जुन महला बकरा पूर्व सरपंच सतीश खीचड़ पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकेश चौधरी बीबसर सुल्ताना मंडल अध्यक्ष बलजीत शर्मा राकेश शहल, प्रतापपुरा पंचायत समिति सदस्य सतपाल भेड़ा खाजपुर पंचायत समिति सदस्य सुनील बिरख, कुलदीप सिंह शेखावत काली पहाड़ी, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष बंशीधर भीमसरिया, सत्यपाल टीटनवाड़, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 4 वर्ष में दलितों को कुचलने का कार्य किया है। धरने के पश्चात विश्वंभर पूनिया बबलू चौधरी व कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में धरनार्थियों ने जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा व कांग्रेस मंत्री के द्वारा चिड़ावा में मंदिर माफी की जमीन पर किए गए कब्जे के बारे में बताया।

इस मौके पर भुकाना सरपंच इंद्राज, पूर्व सरपंच रणवीर डूडी , शिवलाल पुरा सरपंच राजवीर शेखावत, विशन शेखावत, बिशनपुरा सरपंच निर्मला देवी मेघवाल, खाजपुर नया मनोहर लाल शर्मा, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, दिनेश तानेनिया, कुलदीप सिंह, सुभाष मेघवाल बड़ागांव, राजू ,पिंटू, बूटीराम तानेनिया, फूलचंद ढेवा, रामेश्वर लाल बासनानक, सुभाष चंद्र मोठसरा, सुरेंद्र मोठसरा, ओमप्रकाश, राजेंद्र देरवाला, उम्मेद, हिंदपाल, मोतीराम, जगदीश स्वामी, बाबूलाल, बुधराम, रामावतार, हनुमान, मदनलाल, मातूराम, सुंदरलाल, सुरेश, संजय, गूगन राम, संदीप, प्रकाश, अनिल, ओमप्रकाश, गुरुदयाल, महावीर, नवीन, सुमन, सरिता, सुनीता, मंजू, भंवरी, अंजुमन, रोशनी, भागवती, उर्मिला आदि दोरासर ग्रामवासी महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।

30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
66°F
2 Apr
72°F
3 Apr
80°F
4 Apr
83°F
5 Apr
68°F
30 Mar
75°F
31 Mar
73°F
1 Apr
66°F
2 Apr
72°F
3 Apr
80°F
4 Apr
83°F
5 Apr
68°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark