झुंझुनूं : सरपंचो द्वारा करवाए गए कार्यों का होगा, सामाजिक अंकेक्षण : “हमारा पैसा – हमारा हिसाब”

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  राजस्थान सामाजिक एवं निष्पादन अंकेक्षण प्राधिकरण के संयुक्त आयुक्त संदीप चौहान द्वारा जारी कलेंडर अनुसार ज़िले मेे 53 ग्राम पंचायतों का 19 से 25 जनवरी व शेष रही पंचायतों का अगले महीनो में मिड डे मिल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन व महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्राम पंचायतो द्वारा करवाए गए कार्यों की स्वीकृति – तकनीकी, प्रशासनिक-वित्तीय, एस्टिमेट,कार्य आदेश, बिल-वाउचर, माप पुस्तिका, श्रम सामग्री भुगतान उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र, परिसंपत्ति रजिस्टर, कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, अंतिम सम्पन्न सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट,आदि सभी रिकॉर्ड अंकेक्षण दल द्वारा देख कर इन कार्यों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए जिला स्तर से 53 अधिकारियों को ग्राम सभा के लिए जिला प्रभारी अधिकारी लगाए गए है। ग्राम पंचायत में अंकेक्षण कार्य के लिए दूसरी ग्राम पंचायत से चयनित पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति (वीआरपी) व एक ब्लॉक संसाधन व्यक्ति (बीआरपी) की 6 सदस्यो टीम बनाई गई हैं।

ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार जाबासर, झटावा खुर्द, ककडेऊ कला, कालियासर, कांट, लाला मण्डी, लांबी अहीर, पांथरोली, रायपुर अहीरान, सातौर, किठाना, लांबा, नरहड़, नारी, ओजटू, पातुसरी, प्रतापपुरा, उदावास, कालोटा, कांकरिया, खरखड़ा, लोयल, माधोगढ़, सिरियासर, टाई, तेतरा, तोलियासर, वाहिदपुरा, डूंडलोद, घोड़ीवारा खुर्द, गोठड़ा, जाखल, जेजुसर, खेड़ला, खुडानिया, खुड़िया, लिखवा, मंड्रेला, मोई सद्दा, मुरादपुर, पचेरी खुर्द, पुहानिया, सावलोद, कुलोद खुर्द, लाखू, पिलोद, लोटिया, महपालवास, गुढ़ा ढहर, टोडी, गुढ़ा बावनी, हासलसर, इंद्रपुरा आदि पंचायतों में 19 से 24 जनवरी तक सत्यापन का कार्य होगा।

ज़िले की 53 ग्राम पंचायतों में 25 जनवरी (बुधवार) को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा के सफल आयोजन हेतु ग्राम सभा के दिन महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवकाश रहेगा तथा अगले गुरुवार 26 जनवरी को अवकाश के दिन श्रमिकों को कार्य दिया जायेगा। यह पंचायतों राजकीय अवकाश के दौरान भी खुली रहेगी। आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया ने बताया कि अबकी बार 15वे`वित्त आयोग के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण नहीं किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget