झुंझुनूं : जिला कलेक्टर ने दिए तहसीलदारों को निर्देशपाला व शीत लहर से फसल नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

झुंझुनूं : जिला प्रशासन फसलों में पाले व शीत लहर के नुकसान को लेकर गंभीर है। बुधवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने विशेष निर्देश जारी करते हुए फसल में खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराये जाने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के सभी तहसीलदारों को रबी फसल में पाला व शीत लहर से खबरा होने से विशेष गिरदावरी करने के लिए निर्देशित किया है।

15°C
أمطار خفيفة
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark