झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : विदेशी पक्षियों की आने का सिलसिला है वह जारी है मगर अत्यधिक ठंड और पाले की चपेट में विदेशी पक्षि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी) : झुंझुनू में इन दिनों विदेशी पक्षियों की आने का सिलसिला है वह जारी है मगर अत्यधिक ठंड और पाले की चपेट में इन पक्षियों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पक्षी पाले की चपेट में आ रहे हैं। बीती रात को पचेरी कलां में साउथ अफ्रीकन पक्षी स्पोर्टेड टिक नी ठंड की चपेट में आ गया। पचेरी निवासी रामकिशन ने बताया कि उनकी छत के ऊपर एक पक्षी ठंड की चपेट में आया हुआ मिला इसके बाद पक्षी को छत से घर के अंदर लेकर गए और उसके बाद उसे अलाव के पास रखा गया और फिर उसे धूप में रखा और जैसे ही पक्षी थोड़ा बहुत टहलने लगा तो फिर उसे खुले आसमान में छोड़ा गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget