झुंझुनूं : राजकीय उच्च प्रथामिक विधालय डालना जोहड़ नवलगढ़ मे आज वार्षिक उत्सव मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजकीय उच्च प्रथामिक विधालय डालना जोहड़ नवलगढ़ मैं आज वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केदार सिंह महणं समारोह के अध्यक्ष प्यारे लाल वर्मा समारोह के विशिष्ट अतिथि भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार भारत स्काउट गाइड के पूर्व सचिव अर्जुन सिंह साखिनिया चंडी प्रसाद कौशिक थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ की गई कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को साफा सोल और श्रीफल देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों को पढ़ाई मन लगाकर करने को कहा तथा विद्यालय में किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी तथा मात पिता और गुरु जनो की आज्ञा मानने का पाठ पढ़ाया।

इस अवसर पर रामनाथ महणं सूरजभान महणं, केदारमल महणं, रामअवतार कांटीवाल, ओमप्रकाश, राजेंद्र, निर्मल, भगत सिंह, गौरा, जगन सिंह, कमल, अजय, अर्जुन सिंह, जयपाल सिंह लांबा, द्रोपती देवी, संतोष देवी, राम अवतार, सुगम चंद, सुनीता ढाका, अध्यापक सुमन बुरी, अध्यापक सहित विद्यालय का स्टाफ गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र महान व श्रीमती प्रतिभा मुकेश शर्मा ने किया

25 Mar
72°F
26 Mar
68°F
27 Mar
65°F
28 Mar
72°F
29 Mar
71°F
30 Mar
67°F
31 Mar
77°F
25 Mar
72°F
26 Mar
68°F
27 Mar
65°F
28 Mar
72°F
29 Mar
71°F
30 Mar
67°F
31 Mar
77°F
Weather Data Source: weather in South Carolina today
Light
Dark