जयपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को पेपर लीक की जांच सीबीआई कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद बेनीवाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री गहलोत सीबीआई को पेपर लीक की जांच दे देते है तो आधा सीएम ऑफिस जेल में होगा।
दरअसल, मंगलवार को जयपुर में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। आरएलपी द्वारा शहीद स्मारक पर जनसभा का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान सांसद बेनीवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 35 लाख से अधिक युवाओं के सपने हर भर्ती में पेपर लीक करवाने वाले माफिया तोड़ देते हैं। इन मामलों की सीबीआई जांच होती है तो सीएमओ में लंबे समय तक कार्यरत रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित ढाका जेल में होंगे और सीएम के ओएसडी देवाराम को परेशानी उठानी पड़ेगी।
बेनीवाल ने कहा कि अगर, भाजपा पेपर लीक मामले में कार्रवाई करवाने की मंशा रखती है तो केंद्र में उनकी सरकार है। ईडी सहित केंद्रीय एजेंसियों से इस मामले में जांच करवानी चाहिए, नहीं तो यह साबित हो जाएगा की भाजपा और कांग्रेस का इस मामले भी आपसी गठजोड़ है।
उधर, प्रदर्शन के दौरान सांसद बेनीवाल के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस की तरफ कूच किया। पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक पर बैरिकेटिंग कर उन्हें रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस अफसरों के बीच झड़प भी हुई। सांसद ने कहा कि सीएम अपने खास लोगों को बचाने के लिए सीबीआई जांच से कतरा रहे हैं।
आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग रखी।