झुंझुनूं : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने ग्राम पंचायतों में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का तूफानी दौरा कर, किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने ग्राम पंचायतों में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का तूफानी दौरा कर निरीक्षण किया । पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में चल रही ग्रेवल सड़क का निरीक्षण कर मौके पर श्रमिकों से कार्यो के उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित मेट से टास्क के बारे में जानकारी ली। इस मौके मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रशिक्षित मेट लगाने के ग्राम पंचायत को निर्देश प्रदान किए। ग्राम पंचायत बुडाणा में श्मशान भूमि में वृक्षारोपण कार्य व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान में बने 400 मीटर रनिंग ट्रैक का निरीक्षण किया। खेल मैदान के चारों ओर लगे वृक्षारोपण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सराहा तथा कहा कि खेल मैदान का विकास व वृक्षारोपण कार्य सभी ग्राम पंचायतों में किये जायें। काशीमपुर के जोहड़ खुदाई के कार्य व वृक्षारोपण क कार्य देखकर उन्होंने प्रश्नता व्यक्त करते हुए श्मशान भूमि में 11 किश्म के लगे हुए पौधों एवं सभी उत्तम किश्म पाए गए।

उनके साथ दौरे में उनके साथ पंचायत समिति झुंझुनूं के सहायक अभियंता अमित चौधरी, कनिष्ठ अभियंता गोपाल सिंह, जिला परिषद् पीए महावीर यादव, काशिमपुरा सरपंच सुमन देवी, विद्याधर शास्त्री बुडाना, महावीर सिंह लालपुर, सचिन प्रतापपुरा, ग्राम विकास अधिकारी संदीप, प्रमोद, मनजीत एवं पवन शर्मा उपस्थित रहे।

Light
Dark