सीकर : झुंझुनू के मंडावा इलाके के रहने वाले किसान ताराचंद ने सीकर के कोतवाली पुलिस थाने में ठगी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ताराचंद को सीकर मंडी में मिले एक युवक ने इस कदर अपने झांसे में लिया कि उसकी आंखों पर समझ पर पर्दा पड़ गया। युवक ने उसे विदेश से आया सस्ता सोना बाकायदा चेक करवाकर देने का झांसा देकर 31 लाख रुपए ठग लिए। सोना खरीदकर भारतीय भाव पर सोना आगे बेचकर कमाई के लालच में किसान ताराचंद ने अपनी जमीन तक गिरवी रख दी और ब्याज पर भी रुपए उठा लिए।
सीकर मंडी में अनजान शख्स से हुई मुलाकात पड़ी भारी
झुंझुनू के मंडावा क्षेत्र के रहने वाले किसान ताराचंद ने सीकर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 7 जनवरी 2023 को वह कुछ सामान खरीदने सीकर मंडी आया था। जहां एक अनजान आदमी से उसकी मुलाकात हुई, जिसे उसने पहले कभी नहीं देखा था।
मुलाकात के बाद दोनों ने साथ में बैठकर चाय पी। फिर उस व्यक्ति ने ताराचंद को अपना मोबाइल नंबर शेयर किया। साथ ही कहा कि वह ठेकेदार है। उसने विदेश से काफी सोना मंगवाया है। भारत में 1 तौला सोने का भाव 54 हजार रुपए है। जबकि विदेश से सोना 40 हजार रुपए तौला भाव पर मंगवाया है।
मुनाफे के लालच में किसान से 31 लाख की ठगी
आरोपी ठग ने झांसे में लिए हुए किसान ताराचंद से कहा कि वो सीकर में नया आया है और अनजान है। इसलिए उससे कोई भी सोना नहीं खरीदेगा। लेकिन तुम यहां के रहने वाले हो, इसलिए मुझसे सस्ता सोना खरीद लो। चाहो तो औरों को सोना बेचकर मुनाफा कमा लेना। खरीदने से पहले सोना चेक भी करवा सकते हो। शुरुआत में आरोपी ने भारत में 60 लाख रुपए कीमत वजन के बराबर सोने के बदले में आधी रेट यानी 30 लाख रुपए ही मांगे। इस पर एक बार तो ताराचंद ने उसे सोना खरीदने के लिए मना किया। लेकिन फिर आरोपी ने उसे अपनी बातों के जाल में फंसाकर झांसे में लिया।
इस तरह हुई ठगी की वारदात
लालच में ताराचंद ने अपने खेत की ज़मीन के कागजात बैंक में गिरवी रखकर लोन उठा लिया। साथ ही ब्याज पर और आस-पड़ौस के जानकारों से करीब 31 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए। उसने सोना लेकर आरोपी को पैसा दे दिया। लेकिन जब 12 जनवरी को ताराचंद सीकर के एसके हॉस्पिटल के नज़दीक एक सर्राफा व्यापारी के पास सोना लेकर पहुंचा। तो सोना चेक कर व्यापारी ने उसे तुरंत नकल बता दिया। यह सुनते ही ताराचंद के पैरों तले की ज़मीन मानो खिसक गई। क्योंकि नकली सोने को असली विदेशी सस्ता सोना समझकर खरीदने के फेर में उसका सब कुछ लुट गया है। सिर पर बड़ा उधार भी चढ़ गया है।
नकली सोने से ठगी करने वाले गैंग की तलाश में जुटी पुलिस
अब सीकर की कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीकर मंडी समेत आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी ठग की तलाश में टीम भी गठित की गई है। पुलिस नकली सोने को बेचकर ठगी करने वाली गैंग और ठगों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पिछले दिनों प्रदेश में और आसपास के इलाकों में इस तरह की वारदातों का भी पता लगाया जा रहा है। आरोपी के हुलिए, बोली के आधार पर भी पूछताछ की जा रही है।