जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : पंचदेव मंदिर के सामने स्थित मोदी हाउस पर श्रीमती बिमला देवी रिद्धकरण मोदी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारम्भ शनिवार प्रात:10 बजे शोभायात्रा के साथ किया गया। आयोजक मोदी परिवार, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों, गणमान्यजन एवं महिलाओं द्वारा संतों के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली गई जो कि श्री पंचदेव मंदिर से कथा स्थल पर पहुचीं। शोभायात्रा के साथ कथावाचक परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य स्वामी हरि शरण महाराज भी थे। इससे पूर्व कथावाचक परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य स्वामी हरि शरण महाराज का स्वागत अभिनन्दन दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ किया गया।
कलश यात्रा से पूर्व भागवत कथा ग्रन्थ का पूजन मोदी परिवार के प्रमोद मोदी एवं प्रदीप मोदी सहित परिवारजन ने विधि विधान के साथ किया। भागवत कथा को अपने मुकुट पर श्रद्धा के साथ धारण कर मोदी परिवारजन एवं अन्य गणमान्य जन शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 14 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है जिसका समय अपरान्ह 1 बजे से सायं 5 बजे तक का रखा गया है। कथा में व्यास पीठ से कथावाचक श्री हरि शरण जी महाराज ने अपनी सुमधुर चिर परिचित शैली में कथा का रसपान श्रोता भक्तों को करवाते हुए प्रथम दिवस पर मंगलाचरण एवं भागवत कथा माहात्म्य का विस्तार के साथ वर्णन किया। कथा के मध्य महाराज श्री के कर्णप्रिय भजनों पर श्रोता भक्त मंत्र मुग्ध हुए बिना नही रह सके।
इस अवसर पर आयोजक मोदी परिवार से बिमला देवी, रिद्धकरण मोदी, प्रमोद एवं प्रदीप मोदी, अनिल मोदी, सुरेश मोदी, आनंद मोदी, अमन मोदी, नरेंद्र मोदी, अशोक मोदी सहित अन्य परिवार जन, श्रीकांत पंसारी, नितिन नारनौली, प्रमोद खंडेलिया, अंजनी जालान, रुपेश तुलस्यान, शशिकांत पंसारी, कुंदन सिगंडोदिया, रधुनाथ पौद्वार, कैलाशचन्द्र सिंघानिया, परमेश्वर हलवाई, अशोक केडिया, प्रदीप पाटोदिया सहित अन्यजन बडी संख्या मे अन्यजन उपस्थित थे।