उत्तर प्रदेश : मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव अब्दुल सत्तार के नेतृत्व में गुरुवार को गांव चौबारा में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत एसोसिएशन ने बेटियों की शादी में होने वाले अनावश्यक खर्च पर रोक लगाने और बेटियों को शरीयत के मुताबिक पैतृक संपत्ति में उनका हक दिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय संयोजक राव अब्दुल सत्तार ने बताया कि एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम मुस्लिम राजपूत बाहुल्य गांवों में जाकर अपने समाज के जिम्मेदार लोगों से बैठक कर रही है। उनका कहना है कि पिता की संपत्ति में बेटियों का 33.33 फीसदी अधिकार शरीयत में तय है। अक्सर लोग बेटी की शादी में मोटी रकम खर्च करते हैं और दहेज के नाम पर काफी कुछ देते भी हैं।
लेकिन बेटियों को पैतृक संपत्ति से उनका अधिकार नहीं दिया जाता है। लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गांव-गांव जाकर जिम्मेदारों से बैठक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक चौबारा, जाजनेर, सरदाहेड़ी, खुजनावर और शेखपुरा के अलावा उत्तराखंड के पचास से अधिक गांवों में लोगों को अभियान के बारे में जागरूक किया जा चुका है।