झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत शिमला में शुक्रवार को समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी मनोज कुमार घुमरिया का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया को शिमला बस स्टैंड से गाजे-बाजे वह मनोज घुमरिया तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए। कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में महिला शक्ति भी उपस्थित थी। समाजसेवी मनोज कुमार की झलक पाने के लिए युवा छतों पर चढ़ गए। समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो आज मान सम्मान दिया है उसको ब्याज सहित लौटाने का काम करूंगा। आप आने वाले विधानसभा चुनाव में मुझे विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करें। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
कार्यक्रम में ही समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने आर्थिक स्थिति से कमजोर 8 महिलाओं को घुमरिया निशुल्क पेंशन योजना के तहत पेंशन देने की घोषणा की। जिनमे पूजा देवी तिलोकचंद, लक्ष्मी देवी होशियार सिंह, बाला देवी, रेशमी देवी, बुटेरी देवी, विमला देवी पत्नी मनीराम, कोमल पत्नी मोहन।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार उपसरपंच शिमला, कैप्टन नवरंग सिंह, भोलाराम कंवर सिंह, ताराचंद सुभाष राजवीर, नीरज, ईश्वर,भवानी,महिपाल,नरेश, करसन,सोहन सिंह, दर्शन सिंह पीटीआई, मामचंद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, धर्मपाल, नरेश, शीशराम कार्निवाल, कंवर सिंह, बाबूलाल, बिट्टू सहित काफी संख्या महिला शक्ति व ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन के बाद समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया की ओर से महिलाओं को मकर सक्रांति के उपलक्ष में सोल भेंट किए गए।