झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी नगर में परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन के संयुक्त सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को खेतड़ी परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव एवं खेतड़ी नगर थाना स्टाफ द्वारा थाने के सामने आने-जाने वाले वाहनों पर बिना रिफ्लेक्टर के गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाएं। उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के तहत जानकारी दी गई एवं सीमित गति में सड़क नियमों के तहत गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया। सभी ड्राइवर को सड़क सुरक्षा के बारे में समझाया गया। वही परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव द्वारा शीतकालीन अवसर पर धुंध होने पर पशुओं के बचाव के लिए गायों को रोटी खिला कर उनके गले में रिफ्लेक्टर पहनाया गया।
इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव एवं खेतड़ी नगर थाना स्टाफ मौजूद थे।