जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश कुमार
झुंझुनूं-उदयपुरवाटी-ककराना : निकटवर्ती गांव गुढ़ा बावनी के बाडिया नाळा के पास नव निर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना के अवसर पर यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्रीगण रविवार को इस समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजक संदीप सैनी ने बताया कि यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय सहित कई मंत्रीगण मेहमानों के इस कार्यक्रम में आने की अनुमति मिल गई है। अभी गृह मंत्री अमित शाह के आने की भी संभावना बनी हुई है। प्रशासन व भाजपा कार्यालय को इसकी आने की सूचना तुरंत ही मिलने वाली है।
कार्यक्रम की पूर्व तैयारी कई दिनों से ही की जा रही है। लम्बा चौड़ा विशाल पांडाल बनाया गया है। आकाश में गुबारा उड़ता दिखाई दे रहा है। शनिवार को प्रातः 10:00 बजे भैसलानी जौहड़ी से नव निर्मित मंदिर तक सैंकड़ो महिलाओं द्वारा लगभग तीन किलोमीटर भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी एवं कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर शनिवार को विशाल भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायकार प्रकाश दासजी महाराज द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार को प्रातः हवन व विधि विधान से मंदिर में शिव परिवार मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसके बाद आने वाले मेहमान मंत्री व सांसद गुणों का सम्मान व उनका उद्बोधन का कार्यक्रम आयोजित होगा। साथ ही इस अवसर पर हज़ारों लोगों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की जा रही है। सैनी ने आगे बताया कि मंत्रीगण समारोह स्थल पर चार हेलीकॉप्टरों की द्वारा आएंगे। हेलिकॉप्टरों की लेंडिंग चंवरा में होगी, वहां से गाड़ियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे ।
इस कार्यक्रम की तैयारियों में दर्जनों कार्यकर्ता झंडू राम थानेदार, सुबोध कुमार सैनी, संदीप कटारिया, रामनिवास सैनी, पप्पू राम सैनी, जेपी गुलाबपुरा आदि रात-दिन दस-पन्द्रह दिन से जुटे हुए हैं। क्षेत्र के ककराना, गुलाबपुरा की ढाणी, दीपपुरा, चंवरा, किशोरपुरा, नेवरी, पौंख, ज्योतिबा नगर, गुड़ा ढहर, बड़ की ढाणी, बांडया नाळा, गुढ़ा बावनी आदि स्थानों पर महिलाओं को नारियल भेंट कर कलशयात्रा में भाग लेने लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।