झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना को नगरपलिका बनाने की मांग को लेकर अब युवा एकजुट होने लगे हैं। नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर सरकार को अवगत करवाने की मांग की है।
सिंघाना सरपंच विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में युवाओं ने बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव व सिंघाना पंचायत समिति प्रधान सोनू कुमारी को ज्ञापन देकर सरकार के समक्ष आवाज उठाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सिंघाना रियासत कालीन समय में नगरपलिका था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से सिंघाना को नगरपालिका से हटा दिया गया था।
सिंघाना पंचायत में नगर पालिका अधिकार क्षेत्र की शर्तें पूरी हो रही हैं। 25 हजार से अधिक की आबादी होने के बाद भी सिंघाना को नगरपालिका नहीं बनाया जा रहा है। दो दिन पहले भी पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर सिंघाना को नगरपालिका बनाए जाने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने आगामी माह में आने वाले बजट में सिंघाना को नगरपलिका घोषित करने की मांग की है। प्रधान हरिकृष्ण यादव ने बताया कि युवाओं की भावनाओं व क्षेत्र के विकास को देखते हुए इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर सिंघाना को नगरपालिका बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस मौके पर उपसरपंच विक्रम सिंह, प्रधान सोनू देवी, सर्व कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जावेद, पंच राजेश मीणा, पंच लक्ष्मीकांत, पंच हेमंत शर्मा ,पंच श्यामसुंदर, बजरंग मीणा, नकुल सराफ, मैक्स, विक्की मीणा, सुभाष अग्रवाल, उमेश शर्मा, खान, संदीप सोनी, लालचंद शर्मा, मोहित शर्मा, सोनू शर्मा, महिपाल मीणा, अनिल शर्मा, पप्पू राय, और दिलीप सोनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।