कोटा : कोटा में वित्त मंत्री सीतारमण ने बांटा ऋण, छात्रों से बोलीं- हर जिले में खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज

कोटा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोटा आईं। सुबह उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में जाकर छात्रों से मुलाकात की और उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसके बाद उन्होंने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में लिया हिस्सा। जहां निर्मला सीतारमण ने पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना और मुद्रा योजना के माध्यम से लोगों को ऋण वितरण किया।

कोचिंग संस्थान में छात्रों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति की देश के विकास में अहम भागीदारी रही है। देश की सीमाएं भारतीय सेना की बदौलत पूर्णतः सुरक्षित हैं। देश में जब से मोदी सरकार आई है, तब से  चिकित्सा क्षेत्र, रोड और रेल नेटवर्क में जबरदस्त विकास हुआ है।

कोचिंग में छात्रों से संवाद के दौरान बच्चों ने वित्त मंत्री सीतारमण से टैक्स पे करने, स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन, डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियां और सफल एंटरप्रेन्योरशिप से संबंधित सवाल पूछे। जिन्हें लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और बेइमानी छोड़कर ईमानदारी से टैक्स पे करना चाहिए। सफल इंटरप्रेन्योर बनने के लिए  क्षमतानुसार जोखिम उठाना जरूरी है तभी एक सफल इंटरप्रेन्योर बना जा सकता है। वहीं, डिजिटल यूनिवर्सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे लेकर तेजी से काम कर रही है। जल्द ही इसके परिणाम भी सामने आने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ सीटें बढ़ाने पर ही ध्यान नहीं देती है बल्कि स्किलफुल क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करती है।  हायर एजुकेशन को सहज सुलभ बनाने के लिए देश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। हमारा देश हायर एजुकेशन में विश्व में तीसरे स्थान पर है।

इसके बाद वित्त मंत्री ने दशहरा मैदान में आयोजित विशाल ऋण समारोह में भाग लिया। यह समारोह पशुपालकों और स्ट्रीट वेंडर के अलावा लघु उद्यमियों को को ऋण देने के लिए आयोजित किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मौके पर अपने हाथों से पशुपालकों, स्ट्रीट वेंडर और लघु उद्यमियों को पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना व मुद्रा योजना के माध्यम से ऋण वितरण किया।

क्रेडिट आउट रिच कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल सहित कई बैंक के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget