खेतड़ी : 2 करोड़ की लागत बना पीएचसी भवन का शिलान्यास:मरीजों को मिलेगी सुविधा, सीएम सलाहकार बोले-खेतड़ी में बनेंगी सबसे ज्यादा सड़क

खेतड़ी : खेतड़ीनगर के गोठड़ा में शुक्रवार को पीएचसी भवन का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि गोकुलचंद सैनी, पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमओ छोटेलाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच सरतीदेवी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने दो करोड़ की लागत से बनने वाले पीएचसी भवन का शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सलाहकार और क्षेत्रीय विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व में सरकार की ओर से घोषित किए गए, स्वास्थ्य केंद्रों का भविष्य को देखते हुए तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गोठड़ा में पूर्व में पीएचसी की घोषणा सरकार की ओर से की गई थी, जो वर्तमान में पंचायत भवन में चलाई जा रही थी, लेकिन जल्द ही उसे नया भवन मिल पाएगा। जिसे आम जन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सबसे ज्यादा पांच सौ करोड़ की सड़कें खेतड़ी में बनेगी। इसमें खेतड़ी से नीमकाथाना की तीन सौ करोड़ की सड़क बनाई जाएगी।

कॉपर प्रोजेक्ट की हालत को देखते हुए बबाई में 22 सौ बीघा जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटन की गई है, जिसमें नौ हजार करोड रुपए के उद्योग संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने गोठड़ा पीएचसी में विधायक कोटे से बीस लाख रुपए की एंबुलेंस व ईसीजी मशीन देने की घोषणा की। वहीं कॉपर प्रोजेक्ट के निजीकरण पर बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एशिया का सबसे बड़ा तांबा प्रोजेक्ट संयंत्र है, इसकी वजह से यहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व प्रधान बजरंग सिंह, हरिराम गुर्जर, श्रवणदत नारनौलिया, नासिर हुसैन, रविंद्र फौजी, महेंद्र धायल, चुन्नीलाल चनेजा, निरंजन चौधरी, ओमप्रकाश, नरेंद्र भरगड़, शेरसिंह कृष्णिया, संदीप चिरानी, घीसाराम मीणा, सवाईसिंह, रामनिवास, अनिल बोहरा, रोहिताश, सुरेश, जगमाल, रघुवीर सिंह, कृष्ण कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Columbus
4°C
Clear sky
2.6 m/s
71%
767 mmHg
23:00
4°C
00:00
3°C
01:00
2°C
02:00
2°C
03:00
1°C
04:00
0°C
05:00
0°C
06:00
-1°C
07:00
-1°C
08:00
0°C
09:00
2°C
10:00
5°C
11:00
7°C
12:00
8°C
13:00
9°C
14:00
10°C
15:00
10°C
16:00
10°C
17:00
10°C
18:00
10°C
19:00
9°C
20:00
8°C
21:00
7°C
22:00
6°C
23:00
5°C
Web sitesi için Hava Tahmini widget
Light
Dark