झुंझुनूं-खेतड़ी-बीलवा : खेतड़ी उपखंड के बीलवा निवासी अमरसिंह महरानियां गांव के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धा अमर सिंह महरानिया की मदद के लिए दानवीरों ने आगे बढ़कर मदद के हाथ बढ़ाएं हैं। अमर सिंह महारानियां की दर्द भरी दास्तां को सुनकर खेतड़ी विधानसभा के समाजसेवी एवं बसपा नेता मनोज घुमरिया ने 51000 रूपए की तुरंत प्रभाव से आर्थिक मदद की है और उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि और भी आवश्यकता पड़ने पर वे परिवार की मदद में साथ रहेंगे। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया में ट्रेंड का सिलसिला शुरू हुआ है। लोगों ने स्वैच्छिक सहयोग के हाथ बढ़ाने शुरू किए है।
दानवीर मनोज घुमरिया ने आमजन को अपील की है कि
वे अमर सिंह महरानिया के स्वस्थ होने की दुआएं करें। उनके परिवार को संबल देने के लिए मदद करें। उन्होंने सरकार के पीएम रिलीफ फंड, मुख्यमंत्री राहत कोष व अन्य निधियों से भी सहयोग की अपील की है। मनोज घुमरिया ने यह भी कहा कि मानवता की भलाई के लिए जो व्यक्ति कोरोना पीड़ितों की सेवा करने वाला करोना योद्धा वह आज संकट के दौर में है। संक्रमण से फेफड़े छलनी हो गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बाईपेप के बिना जो व्यक्ति रह नहीं सकता उसे मदद की आवश्यकता है। प्रतिदिन दवा व ऑक्सीजन पर होने वाले खर्चे बेबसी के कारण बन गए हैं क्योंकि हॉस्पिटल कर्मी कंपाउंडर के इलाज में 30 लाख के कर्जे में डूबा परिवार की बेबसी के आंसू पूछने के लिए सबको मिलकर मदद करने की आवश्यकता है । इसलिए सब मिलकर सहयोग करें ताकि मानवता की हिफाजत हो सके यह मानवता की भलाई का कार्य है ऐसे पुनीत कार्य में सब लोग अपने योगदान द्वारा मानवता रूपी यज्ञ में अवश्य आहुति दे।
मीडिया की अपील के बाद सोशल मीडिया में मदद का ट्रेंड चला है जो लोग सहयोग कर रहे हैं उनमें गोविंद राम महरानिया चैरिटेबल ट्रस्ट सराय उदयपुरवाटी से 5100 रुपए की समेत अन्य समाजसेवी आर्थिक सहयोग राशि पीड़ित परिवार को ऑनलाइन भेजी गई है।