जयपुर : पिंकसिटी की सुंदरता बिगाड़ने वालों पर एक्शन, पांच अवैध कॉमर्शियल और आवासीय निर्माण सीज

जयपुर : जयपुर शहर के परकोटे की सुंदरता और वास्तविक स्वरूप को बिगाड़ने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने सीजर की यह कार्रवाई की है। किशनपोल जोन उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पांचों सम्पतियों को सीज करने की कार्रवाई में उनके साथ डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस नीलकमल की सक्रिय भूमिका रही ।

पुराने हेरिटेज भवन तोड़कर नए निर्माण बिना परमिशन करने पर एक्शन
यादव ने बताया कि कार्यवाही के दौरान नाहरगढ़ रोड, पुरानी बस्ती के मकान नंबर 355 निवासी बस्ती के कमल की ओर से नवनिर्माण करते हुए पुराने भवन को तोड़कर बिना परमिशन के निर्माण कार्य करवाया जा रहा था । इसलिए निर्माण कार्य को सीज किया गया। इसी तरह चांदपोल में ब्रद्रीनाथ का चौक, खजाने वालों का रास्ता में मकान नंबर 2085 निवासी मुकेश के नये सिरे से निर्माणधीन जी प्लस 2 भवन को सीज किया गया।

यह परिसर भी किए गए सीज
इसके अलावा जोन ने भिण्ड़ो का रास्ता में साजिद फैसल के बिना स्वीकृति के निर्माणधीन व्यवसायिक परिसर को सीज किया। जबकि राहुल सोनी की दुकान. नंबर 145, घी वालों का रास्ता जौहरी बाजार जयपुर में बिना परमिशन निर्माण, आन्तरिक परिवर्तन करने, लोहे की गाटर लगाने, समेत नए व्यवसायिक निर्माण को सीज किया।   रामलला जी का रास्ता चौकडी विश्वेश्वर जी में बिना इजाज़त मनोज नाम के व्यक्ति के मकान नंबर 2068 स्थित ग्राउण्ड फ्लोर पर निर्माणधीन परिसर को सीज किया है।

6 महीने के लिए सीज करने की कार्रवाई
इन सभी परिसरों में बिना परमिशन के किए गए निर्माणों को सीज की कार्यवाही सुरेन्द्र सिंह यादव उपायुक्त किशनपोल जोन,  नीलकमल, उपायुक्त सतर्कता के निर्देश अनुसार सीआई नीरज तिवाडी , जेईएन ब्रजेश शर्मा, सुरेश शर्मा गजधर और विक्रम सिंह की ओर से पुलिस की मौजूदगी में 180 दिनों  के लिए सीज कर दिया।

मेयर मुनेश गुर्जर ने की अपील
हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने गुलाबी नगरी के मूल स्वरूप को बिगाड़ने में लगे लोगों को चेतावनी देते हुए आम लोगों से अपील की है कि वे विश्व विख्यात और दुनियां में अनूठे शहर के हेरिटेज को बिगड़ने से रोकें। क्योंकि ऐसे शहर दुबारा नहीं बन सकते। ऐसी समृद्व स्थापत्य और शिल्प कला और अपनी धरोहर को बचाएं ।  साथ ही हम यह भी न भूलें कि जयपुर शहर धूमने आने वाले देशी-विदेशाी पर्यटकों से लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। देश को विदेशी मुद्रा मिलती है और प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होती है । उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे आगे आएं और सिर्फ मोटिवेशन से संकल्प लेकर नियम विरूद्व और बिना अनुमति अवैध निर्माणों, अतिक्रमणों को रोकने में निगम का सहयोग करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget