झुंझुनूं : काटली रिसोर्ट भड़ूंदा खुर्द पर हुए हत्याकाण्ड के 10 महीने से फरार 10 वा आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  पुलिस थाना बगड की कार्य वाही आईजीपी साहब रेंज जयपुर उमेश चंद्र दत्ता, पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू मृदुल कच्छावा के गम्भीर अपराधो के फरार अभियुक्तो की गिरफतारी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल व वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण रोहिताष देवेन्दा आरपीएस के निकट सुपरवीजन मे दिनांक 14.02.2022 रात्री के समय काटली रिसोर्ट भडुन्दा खुर्द पर राकेश झाझडिया पुत्र महेश कुमार, जाति जाट, निवासी सोलाना की मारपीट कर हत्या करने के आरोप में गिरवरसिंह उर्फ जॉनी को गिरफतार किया गया।

अपराध का विवरण

परिवादी मुकेष कुमार पुत्र महेश कुमार जाति जाट, निवासी सोलाना पुलिस थाना चिडावा ने एक लिखित रिपोर्ट दि कि मेरे बडे भाई ने भड़ूंदा खुर्द कि रोही में काटली रिसोर्ट नाम खाने का होटल खोल रखा है जिसमें मैं स्वय भी काम करता था दिनांक 14.02.2022 को रात्री करीब 11.00 बजे एक बोलेरो गाडी व एक कैम्पर गाडी होटल के अंदर घुसी ओर कैम्पर से होटल के गेट पर टक्कर मारी और दोनो गाडीयो में से हाथो मे सरीये पाईप लेकर अभियुक्त गण उतरे ओर मेरे भाई के साथ मारपीट की जिससे उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इत्यादि उम्र रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। टीम द्वारा किये गये प्रयास मन थानाधिकारी व गठित टीम द्वारा लगातार प्रकरण में वांछित मुल्जिम की तलाश हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे आसुचना प्राप्त कर आरोपी गिरवरसिंह उर्फ जॉनी के छुपने के विभिन्न ठिकानो व घरो पर लगातार पिछले 10 महीनो से तलाश की जा रही थी। इसी दौरान जरिये हमराह टीम को मुखबीर से सूचना मिली की गिरवरसिंह उर्फ जॉनी थोडी देर पहले अपने मकान पर आया हैं, जो अपना सामान व कपडे लेकर भागने की फिराक में हैं इस सूचना पर थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक मय टीम के गिरवरसिंह ऊर्फ जोनी पुत्र जतनसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी भडुन्दा कला पुलिस थाना बगड जिला झुझुनूं को दस्तयाब कर आये तथा बाद अनुसंधान उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण मे पूर्व में 09 अभियुक्तो मोहित कुमार उर्फ सेठी, अजित झाझडिया, दिनेष कुमार, अमित झाझडिया उर्फ अटला, उम्मेद बेनीवाल, आकाश काजला व प्रवीण कुमार लमोरिया, दिनेश कुमार उर्फ बुलिया व कर्मवीरसिंह ढेवा को पूर्व में गिरफतार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

गठित टीम का विवरण

  • श्रवण कुमार उनि0 थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
  • रूपेंद्र कानि 1044 पुलिस थाना बगड
  • चैनाराम कानि नं 286 पुलिस थाना बगड
  • सुमन मकानि 156 पुलिस थाना बगड
Web sitesi için Hava Tahmini widget