झुंझुनूं : समाज सेवा के लिए 5 प्रतिभाओं को दिया सम्मान:झुंझुनूं में राष्ट्रीय एकता सद्भावना सम्मेलन व गुणिजन सम्मान समारोह आयोजित

झुंझुनूं : राष्ट्रीय एकता अभियान राजस्थान व नर नारायण पारीक सेवा संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से सोमवार को राष्ट्रीय एकता सद्भावना सम्मेलन व गुणिजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शहर के इंदिरा नगर के सामुदायिक विकास भवन में आयोजित समारोह में पांच प्रतिभाओं को समाज सेवा सम्मान तथा एक राष्ट्रीय एकता व सद्भावना सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल नाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज और हजरत कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी थे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, राजेन्द्र भांबू, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पवन पुजारी, समाजसेवी ताराचंद भौडकीवाला, पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी और झुंझुनूं नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां थे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता अभियान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नर नारायण पारीक के चित्र पर अतिथियों ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर परिषद सभापति नगमा बानो ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आपसी सौहार्द को बढ़ाने की आवश्यकता है। समाज के हर वर्ग को आपसी प्रेम व सहयोग के साथ रहने की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में इन कार्यक्रमों के आयोजन समाज को एक नई सोच देकर आपसी विश्वास को बढ़ाते हैं।

इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व्यापक शब्द है। जिसके मायने समझने की जरूरत है। राजेन्द्र भांबू ने कहा कि समाज में आपसी विश्वास कम होता जा रहा है। इस तरह के आयोजन उसे मजबूत बनाने का काम करते हैं।

कार्यक्रम को ताराचंद भौडकीवाला, बनवारीलाल सैनी, पवन पुजारी व उमाशंकर महमियां ने ओमनाथ महाराज और ऐजाज नबी को कौमी एकता का सबसे बड़ा प्रतीक बताया। समारोह को चोपदार फाउंडेशन के एमडी चोपदार, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुरारी सैनी, मुश्ताक अली कासमी, डॉ. विद्या पुराेहित, डॉ. भावना शर्मा व शहर भाजपा अध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने स्मारिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संयोजक रामगोपाल महमियां ने दिया और आभार संस्थान के रमाकांत पारीक ने जताया। संचालन मूलचंद झाझडिय़ा ने किया।

पांच को सेवा सम्मान व एक को सद्भावना सम्मान मिला

समारोह में अतिथियों ने समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत करने वाली छह प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमें आमजन की परेशानियों और समस्याओं का समय पर निस्तारण करने व कुशल व्यवहार के लिए पोस्टल विभाग के हेड पोस्ट ऑफिस के कनिष्ठ लिपिक अवधेश कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खेतड़ी शाखा प्रबंधक हरिशचंद्र सोनी, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर इंद्राजसिंह ढ़ाका, गोसेवा तथा जरूरतमंद परिवारों को फ्री सब्जी देने वाले प्रमोद कुमार टीबड़ा और महिला व बालिका शिक्षा को लेकर काम करने वाली अमन चौधरी को नर नारायण पारीक जनसेवा सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आपसी सौहार्द व कौमी एकता के लिए एडवोकेट जहीर मोहम्मद फारूकी को नर नारायण पारीक राष्ट्रीय एकता सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज व कमरूद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन ऐजाज नबी का संस्थान की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान व समाजसेवी रुक्मणि भेड़ा को एक-एक सिलाई मशीन, 11 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और एक जरूरतमंद विद्यार्थी को साइकिल का वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद

समारोह में रफीक अहमद खान, मुश्ताक अली कासमी, हारून लालपुर, खुर्शीद हुसैन, पूर्व डीईओ लियाकत अली, एडीईओ उम्मेद महला, पार्षद संजय पारीक, शकील खान, सुभाष स्वामी, मोइनुद्दीन खान, अयूब बिल्लू, चंद्रप्रकाश शुक्ला, अजमत अली, मनोज सैनी, अशोक प्रजापति, आजम भाटी, कर्मचारी नेता ख्वाजा आरीफ, दिव्यांग सेवा संस्थान के कैलाशचन्द्र टेलर, मदनलाल शर्मा मझाऊ, डॉ. अमित चौधरी, प्रदीप शर्मा बगड़, पार्षद प्रमोद बुडानिया, कैलाश लाहोरा, राकेश सहल, पीएल शर्मा, सुमेरसिंह करणावत, गोपीशरण पारीक, शीशराम जनेवा, कैलाश सूरा, डॉ. जितेन्द्र भांबू, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, पंकज पारीक, मांगीलाल बाकोलिया, दिलीप डिग्रवाल, डॉ. अनिता काजला समेत अन्य मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget