झुंझुनूं : परशुराम कुंड रथयात्रा के लिए किया जनसंपर्क, यात्रा का सर्व समाज करेगा स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  झुंझुनू में आने वाली भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा अमृत भारत रथ के स्वागत व मोटरसाइकिल वाहन शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विप्र समाज द्वारा यात्रा जिला प्रभारी भाजपा नेता कमल कांत शर्मा व विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गोपी शरण पारीक के नेतृत्व में शहर में जनसंपर्क किया गया।

जानकारी देते हुए कमल कांत शर्मा ने बताया कि 5 जनवरी गुरुवार को भगवान परशुराम अमृत कुंड यात्रा रीको सर्किल पर प्रातः10:00 बजे पहुंचेगी वहां से मोटरसाइकिल, वाहन, संत समाज के रथ व डीजे के साथ शोभायात्रा के रूप में रवाना होकर पीरू सिंह, सर्किल कलेक्ट्री सर्किल से एक नंबर रोड होते हुए गांधी चौक से चुना चौक पहुंचेगी। यात्रा के मार्ग में सर्व समाज व संगठनों के द्वारा बड़ी संख्या में तोरण द्वार सजाए जाएंगे व पुष्प वर्षा के साथ भगवान परशुराम कुंड रथ यात्रा का स्वागत करेंगे।

गोपीशरण पारीक ने बताया कि प्रातः 11:30 बजे चूणा चौक पार्क में भगवान परशुराम की आरती पूजन के साथ सभा का आयोजन किया जावेगा, जिसमें यात्रा के साथ में आने वाले महानुभावों का भी भव्य स्वागत किया जावेगा।

विप्र समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि भगवान परशुराम श्री हरि विष्णु के छठे अवतार हैं, उनकी यात्रा के स्वागत हेतु झुंझुनू शहर का सर्व समाज जोश खरोश के साथ भाग लेगा।

इस मौके पर यात्रा प्रभारी पवन पुजारी, यात्रा के सह प्रभारी ललित जोशी,रामगोपाल महमियां, विनोद पुरोहित ,लीलाधर पुरोहित, राकेश शहल, विकास पुरोहित, विकास शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा, नीरज शर्मा, नंदलाल सैनी सहित गणमान्य लोगों ने यात्रा को सफल बनाने हेतु शहर की विभिन्न संस्थाओं,समाजिक संगठनों से जनसंपर्क किया।

15°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark