पिलानी : सावित्री बाई फुले की 192 वीं जयंती:पिलानी में चिकित्सा शिविर सहित कई आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : हितैष कुमार

पिलानी : ब्रिटिश शासनकाल के दौर में समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरुद्ध संघर्ष करने व शिक्षा की अलख जगाने वाली महान समाज सेवी सावित्री बाई ज्योतिराव फुले की 192वीं जयंती पर आज पिलानी में कई आयोजन हुए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस दौरान फुले ब्रिगेड पिलानी द्वारा केसी भवन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधों का दर्द, जकड़न संबंधी समस्या, हाथ पैरों में सूनापन, बच्चेदानी संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। शेखावाटी आयुर्वेद कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋतुराज शर्मा ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डॉ. ऋतुराज शर्मा, डॉ. धीरज, डॉ. संजय, अंजलि, डॉ. ऊषा सैनी, डॉ. संजय सैनी, मुकेश सैनी सहित आयुर्वेद कॉलेज के सभी विभागों ने उत्कृष्ट सेवाएं दी। शिविर में 200 से अधिक मरीजों को परामर्श व दवाईयां दी गई।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सैनी, ब्रिगेड अध्यक्ष प्रकाश सैनी, दिनेश सैनी, लीलाधर सैनी, सहकारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, राजेंद्र पार्षद, राकेश सैनी, उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद सैनी, पार्षद अशोक सैनी, पार्षद सुभाष सैनी, पार्षद विष्णु सैनी, ताराचंद विश्नोलिया, गुलजारी सैनी, सांवरमल सैनी, मूलाराम सैनी, मोतीलाल सैनी, राजेश सैनी, संजय सैनी, कन्हैयालाल सैनी, बुधराम सैनी सहित पिलानी के गणमान्यजन उपस्थित रहे।

नायक स्कूल में भी मनाई गई जयंती
वार्ड नं. 6 के नायक स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र 5 (प्रथम) पर भारत की प्रथम महिला शिक्षक सावित्री ज्योतिराव बाई फुले की जयंती मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर पिलानी की महिला पर्यवेक्षक और पिलानी सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्त्ता, पार्षद विशाल नायक सहित अन्य लोग भी शामिल हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget