झुंझुनूं : बेटियों को प्यार ओर माताओ को सम्मान देने पहुँचे जिला कलेक्टर:बीड़ीके अस्पताल मे नव वर्ष पर 21 नव प्रसूताओ का किया सम्मान:महिला अधिकारिता विभाग ने किया भव्य आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : नव वर्ष के प्रथम दिवस पर जिला कलेक्टर लक्ष्मन सिंह कुड़ी जिला मुख्यालय के बीड़ीके अस्पताल के जनाना विंग पहुँचे ओर वहां पर बेटियों को जन्म देने वाली कुल 21 नव प्रसूता माताओ को मिठाई का पैकेट, बेबी किट ओर बेटी जन्म का सम्मान पत्र भेट किया। जिला कलेक्टर ने कहा की बेटा बेटी मे कोई फर्क नही समझे। उन्होंने माताओ की हौसला अफजाई की ओर बेटियों को अच्छी शिक्षा देने की बात की। जिला कलेक्टर ने कहा की जिले की बेटियों ने हर क्षेत्र मे अपना परचम लहराया है । उन्होंने माताओ से अपील की, कि इन बेटियों को वे बेटों की तरह ही पाले ये बड़ी होकर उनका नाम रोशन करेंगी।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मे जिले का नवाचार है की त्यौहार या बड़े आयोजन पर जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग बेटियों के बीच जाकर मनाता है। इसी कड़ी मे रविवार को नव वर्ष के अवसर पर यह आयोजन किया गया था। इस दौरान सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार डांगी, पीएमओ डॉक्टर कमलेश झाझड़िया, डॉक्टर पुष्पा रावत, डॉक्टर नवीद, बजरंग लाल शर्मा, किशन लाल, डॉक्टर अरुण, सुनील खरिटा, राजन चौधरी, उषा कुलहरी, पूजा कुमारी, सुनिता, सरिता सहित अस्पताल तथा महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

आक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण:

अस्पताल विजिट के दौरान जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अस्पताल परिसर मे बने 5 आक्सीजन प्लांट को भी देखा ओर इसकी जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने बताया की अस्पताल मे सभी प्लांट रनिंग कंडीशन मे है वर्तमान मे अक्सीजन की खपत कम होने से एक हि प्लांट से आपूर्ति की जा रही है । उन्होने बताया की यहा पर एक लिक्विड अक्सीजन प्लांट भी तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया की पिछली बार कोरोना की लहर मे अक्सीजन की विकट समस्या थी उसके तहत इस बार अगर ऐसे कोई हालात पैदा हो तो जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget