झुंझुनूं : श्री राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी का पाठ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अमृतवाणी संघ नवलगढ़ की ओर से साल के पहले दिन, 7:30 बजे से 8:30 बजे तक श्री राणीशक्ति मंदिर में सामूहिक संगीतमय अमृतवाणी का पाठ गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया। जिसमें सीताराम घोड़ेला, कैलाश चोटिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, कृष्ण कांत डीडवानिया, डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाल, मुरली मनोहर चोबदार, आकाश शर्मा, श्यामसुंदर सेकसरिया, गिरधारी सैनी, कैलाश बिरोलिया, ओमप्रकाश शर्मा, पिंटू जांगिड़, सुरेश कुमावत, महेंद्र सैनी, हरिराम सैनी, रामचंद्र सैनी, मन्दिर के पुजारी श्याम सुंदर शर्मा, संजय सिंगड़ोदिया, अर्जुन लाल सैनी, अशोक शर्मा, दिनेश शर्मा, रामनिवास सैनी, हरीश नारनोलिया, मुरलीधर, नंदकिशोर सोनी, अमित टेलर, रतन लाल कुमावत, श्याम सुंदर मोदी, अशोक शर्मा, सुभाष टेलर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

इस अवसर पर भगवान को भजन सुना कर अमृतवाणी का समापन हुआ। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी की माता जी का देहांत होने पर एवं शेखावाटी के संत स्वर्गीय श्री रतिनाथ जी महाराज को 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अमृतवाणी परिवार की ओर से सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

15°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark