झुंझुनूं-चिड़ावा : बावलिया बाबा निर्वाण दिवस:भगिनिया जोहड़ में मूर्ति के सामने 110 दीप जलाकर मनाई पुण्यतिथि

झुंझुनूं-चिड़ावा : बावलिया बाबा की तपो स्थली भगिनिया जोहड़ में पंडित श्री गणेश नारायण घाट उद्यान में रात नौ बजे बावलिया बाबा की मूर्ति के समक्ष 110वीं पुण्यतिथि पर 110 दीप प्रज्ज्वलित किए गए।

चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने बताया कि शिवनगरी के नगर देवता परमहंस बावलिया बाबा की 110वीं पुण्यतिथि पर श्री गणेश घाट सेवा समिति चिड़ावा द्वारा सुबह 9:30 बजे से तपोस्थली भगिनीया जोहड़ से बावलिया बाबा की समाधी स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ नील ध्वजों के निशान चढ़ाए ,साथ ही सिरा सुसुओ के प्रसाद का भोग भी लगाया।

दीप प्रज्ज्वलित आयोजन में प्रशान्त चौमाल, विकास कस्वा, मिंटू लाम्बा, कुलदीप शर्मा, विशाल सैन, नरेश सैनी, मोनू सैनी, सूरज नायक, विवेक मेघवाल, रजनीश कुमावत, हिमांशु कुमावत व सचिव आशीष जांगिड़ मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget