झुंझुनूं-सिंघाना : सांतड़िया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ:ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे लाने में मिलेगी मदद, खेल भावना से खेलने का आह्वान

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के सांतड़िया मे शुक्रवार को बाबा बुंटीनाथ खेल क्लब की ओर से एकल ग्रामीण वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, विशिष्ट अतिथि पीटीआई अजय शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता हवलदार रोहतास सिंह ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने फ़ीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि सतीश गजराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को ग्रामीण खेल कबड्डी , कुश्ती, खो खो , वॉलीबॉल व फ़ुटबॉल जैसे खेलों में ज़्यादा रुचि दिखानी चाहिए। खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपने जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं और चुनौती, परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती हैं।

‘खिलाड़ी प्रेरणा लेकर बढ़ें आगे’
खिलाड़ियों के लिए स्थानीय फील्ड, ट्रैक अन्य स्थलों की पर किस प्रकार से तैयारियां कि जाती है, वह खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर ही बेहतर ज्ञान हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल, टेनिस जैसे कुछ खेलों मे नियमित रूप से भाग लेने से शारीरिक विकास को बढ़ावा भी मिलता है, वही खेल सफलता के लिए अवसर प्रदान करते हैं और एक खिलाड़ी में आत्मविश्वास पैदा कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं। वर्तमान समय में देश के अनेक ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन किया है। ऐसे महान खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए।

उद्घाटन मैच में बडबर की टीम जीती
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सांतड़ीया और बडबर के बीच खेला गया, जिसमें बडबर की टीम 2-1 से विजयी रही। ग्रामीणों की ओर से करवाई जा रही एकल प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही है। क्लब की ओर से विजेता टीम को 11 हजार रूपये नक़द और ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 51 सौ नक़द व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा, रोहतास हवलदार, वेदप्रकाश यादव, अनूप यादव, राजवीर, सत्यवीर, महावीर, रमेश मिस्त्री, जगमाल, मातादीन, शिशराम, महेश, मोनू सहित सैकड़ों ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget