जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-चिड़ावा : एक बार फिर प्रवासियों ने जरूरतमंदों के लिए सहायता भेजी है। झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में 121 जरूरतमंदों को रिजाइयां बांटी गई है। सर्दी के मौसम को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी प्रवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महमिया के संयोजन में यह कार्यक्रम किया और रिजाइयां बांटी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया थे। जिन्होंने कहा कि चिड़ावा की नर सेवा नारायण सेवा समिति की ओर से लगातार साल में दो-तीन बार कार्यक्रम करके प्रवासियों के आर्थिक सहयोग से ना केवल राशन सामग्री दी जाती है। बल्कि रिजाई और अन्य सहायता भी की जाती है। जो बेहद अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा कर मिसाल पेश करें।
चिड़ावा के न्यू सुलतानिया गेस्ट हाउस में हुए कार्यक्रम में पटना प्रवासी उद्यमी मनोज झुंझुनूंवाला तथा अलका झुंझुनूंवाला भी मौजूद रहे। जिन्होंने कहा कि ना केवल वे, बल्कि अन्य प्रवासियों का सहयोग लगातार जरूरतमंदों की सेवा में मिलेगा। इस मौके पर डॉ. एलके शर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के आगे दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के संयोजक अरविंद महमिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को चिह्नित कर रिजाई वितरण की गई। वहीं समाजिक संस्था जो विपरीत परिस्थितियों में भी समाज में उतकृष्ट कार्य कर रही है। उनका सम्मान किया गया। जिसमें लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चिड़ावा, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, श्री श्याम फागोत्सव समिति चिड़ावा, गौ रक्षक दल चिड़ावा, कोविड रिलिफ सोसायटी चिड़ावा, सामाजिक चिंतक महेश शर्मा आजाद, जिला उपभोक्ता समिति अध्यक्ष प्रभुशरण तिवारी, पत्रकार राहुल तोदी आदि को अतिथियों द्वारा गणेश नारायण पंडितजी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजहित में ऐसे कार्य करने चाहिए। जिससें आम जनता का भला हो सके। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अशोक अरड़ावतिया ने किया।
कार्यक्रम में महेश कटारिया, अशोक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा सोनू, बीडीसी सदस्य ख्यालीराम, गोपाल महमिया, अभिषेक महमिया, गिरधारीलाल सैनी आदि गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।