झुंझुनूं-अलसीसर : निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अलसीसर की बैठक संपन्न…

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-अलसीसर : निजी शिक्षण संस्थान संघ ब्लॉक अलसीसर की बैठक 28 दिसंबर 2022 को 3 बजे संत श्री नंदलाल स्मृति बाल विद्या मंदिर, मलसीसर में जिला अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र जी अहलावत के मुख्य अतिथि में तथा विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष इब्राहिम खान, जिला महासचिव विकास शर्मा, एवं ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में सभी अतिथियों का माला व शॉल औढाकर स्वागत किया। बैठक में ब्लॉक सचिव विजयपाल जी चाहर ने बैठक के उद्देश्यों को विस्तार से रखा तथा ब्लॉक की समस्याओं से अवगत करवाया।

जिला महासचिव विकास शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों से संगठन के प्रति उनके विचार जाने तथा जिला स्तरीय मुद्दों पर चर्चा की और विभागीय समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने सभी को संगठित रहते हुए अपने आप को आगे बढ़ाने का आग्रह किया तथा निजी स्कूलों के संचालकों का मनोबल बढ़ाया| बैठक में बोर्ड परीक्षा पारदर्शी बनाने व नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर फ्लाइंग दल गठित करने, आरटीई के भुगतान व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल लालपुरिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संगठन को एकजुट रखकर सभी की विभागीय व अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए हर वक्त तैयार रहने का भरोसा दिलाया तथा होने वाले जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह में सभी स्कूल संचालकों से उपस्थित होने के लिए आग्रह किया| बैठक में ब्लॉक अलसीसर के सभी स्कूल संचालकों ने भाग लिया तथा अपने विचार रखें।

बैठक में टमकोर से वेदप्रकाश जी, सत्येंद्र सिंह जी राठौड़, अश्विनी जी शर्मा, विजयपाल जी, बाडेट से नीरज कुमार, संदीप, कालियासर से दयानंद, अलसीसर से संदीप, भार्गव, सुरेश, धनूरी से शमशाद बानो, तालिब खान, गांगियासर से रामस्वरूप, मलसीसर से रामअवतार, रतिराम, राशिद अली, अजीत सिंह, अनिल बदनगढ़िया, रवि शास्त्री, इंदु शर्मा, निजामुद्दीन, श्वेता केडिया, मोहम्मद असलम, हुकम सिंह पूनिया, मंजू सारण, साजिद, नईम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रामोतार बोला, अलसीसर प्रभारी संदीप जी भार्गव तथा काफी संख्या में स्कूल प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्याम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन श्वेता जी केडिया ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget