झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : काळी बाई किन्नर की पुण्यतिथि पर बांटे स्वेटर:मदरसे के बच्चों को करवाया भोजन

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में किन्नर समाज भी सार्वजनिक सेवा और दान पुण्य के मामले में आगे आ रहा है। शहर की काळी बाई किन्नर की तीसरी पुण्य तिथि पर राजकीय उमावि के खेल मैदान स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शहर के 8 आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले 130 बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।

जानकारी के अनुसार काळी बाई किन्नर की तीसरी पुण्य तिथि पर उनकी शिष्या राजू किन्नर व उसकी शिष्या सनम बाई किन्नर ने काळी बाई किन्नर की तृतीय पुण्य तिथि पर जरुरतमंद 130 बच्चों को स्वेटर तथा अन्य लोगों को गरम कपड़े वितरित किए। उन्होंने कहा कि हम भी समाज में रहते हैं और समाज के सुख-दुख में भागीदार रहते हैं। सरकारी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले छोटे छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उन्होंने गर्म कपड़े वितरित किए। उन्होंने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को एक समय का भोजन करवाया। शहर के नजदीक रहने वाले कुछ जरुरतमंद लोगों को उन्होंने गर्म कपड़े भी वितरित किए।

ये मौजूद थे…

इस मौके पर नितेश सैनी, पवन कुमावत, विद्या शर्मा, राजेश कनवा, सुमन योगी, मनफूली देवी, राजबाला चेजारा आदि मौजूद थी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget