जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, झुन्झुनु के सहयोग से आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत गांव गोवला में प्रशिक्षण कायर्क्रम रखा गया। कायर्क्रम के मुख्य अतिथि राजेश मीणा जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, मुख्य वक्ता डाॅ0 शैलेन्द्र महला पशुचिकीत्सा अधिकारी, पशुपालन विभाग गोवला, कायर्क्रम के अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधी रामनिवास, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल, संस्थान के जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा एंव ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष हवासिंह रहे।
कायर्क्रम के मुख्य अतिथि राजेश मीणा जिला विकास प्रबंधक, नाबाडर् ने किसानों को नाबार्ड के द्वारा जारी की गयी सभी योजनाओं की जानकारी दी कि किस प्रकार किस योजना का लाभ किसान ले सकता है। इसके साथ ही नाबार्ड द्वारा स्वीकृत आजिविका और उद्यम विकास कायर्क्रम के तहत बताया कि ग्रामीणोें को कृषि के साथ-साथ ध्यान देना चाहिये कि गरीब एंव छोटे काश्तकारों के लिए बकरी पालन कम पूंजी का व्यवसाय है।
कायर्क्रम के मुख्य वक्ता ने उपस्थित सभी ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बकरीपालन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उनमें होने वाले रोग एंव उनके टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंनें पशुओं के चारा-पानी, उनके चारागाह और बाड़े की जगह के बारे में जानकारी दी।
संस्थान के परियोजना प्रबंधक ने सभी को संस्थान के जल संरक्षण, कृषि एंव पयार्वरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों के साथ-साथ छोटे एंव गरीब परिवारों के लिए बकरी पालन व्यवसाय को सही बताते हुए सभी प्रशिक्षाणथीर्यों से कहा कि इन प्रशिक्षण कायर्क्रमों के दौरान बकरी पालने में रख-रखाव, टीकाकरण, आहार को वैज्ञानिक विधी से बकरी पालन करेगें तो आय में निश्चित वृद्धि होगी व बीमारियों से होने वाले नुकसान में कमी आएगी।
कायर्क्रम के अध्यक्ष रामनिवास ने उपस्थित सभी अतिथियों एंव संस्थान का स्वागत किया। साथ ही संस्थान द्वारा परियोजना क्षेत्र में किये जा रहे कृषि एंव जल संरक्षण के कार्यों की सराहना करते हुए बकरी पालन के तहत दिये जा रहे प्रशिक्षण कायर्क्रम के लिए आभार व्यक्त किया और नाबार्ड के सहयोग की सराहना की।
कायर्क्रम के संचालनकर्ता संस्थान के जल समन्वयक संजय शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एंव ग्रामीणों का आभार एंव धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संस्थान क्षैत्रिय पयर्वेक्षक अजय बलवदा, अनिल शर्मा सहित कायर्क्रम में 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।