झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रामकुमारपुरा में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिलाध्यक्ष पवन मुंडिया, अशोक सैनी थे जबकि अध्यक्षता सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने किसानों के लिए अपनी शहादत देने वाले शहीद रामकुमार गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लूट व झूठ की दुकान है। आज तक कोई सरकार यदि सबसे ज्यादा समय तक होटलों में रही है तो वह राजस्थान की सरकार है। कांग्रेसी सरकार के शासन में प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को पीड़ा उठानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन परीक्षा भर्तियों में पेपर लीक होने से सरकार की सबसे बड़ी नाकामी सामने आ रही है। परीक्षाओं में पेपर लीक होने से सैकड़ों युवाओं ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। इसके बावजूद भी सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान दस दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार का कार्यकाल अंतिम दिनों में होने के बावजूद भी आवश्यक किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया है।
कर्ज के कारण राजस्थान प्रदेश में अब तक करीब तीन सौ किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इस दौरान भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम में हरियाणवी लोक गायक जयवीर सिंह भाटी एंड पार्टी की ओर से देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस मौके पर पूनम गुर्जर, कर्नल एसके सिंह, दिनेश धाबाई, वर्षा सोमरा, निखिल शर्मा, एडवोकेट सत्यवीर गुर्जर, सतीश गजराज, विकास भालोठिया,सुरेन्द्र काजला,जितेन्द्र चौहान, महीपाल दौराता, डॉ सोमदत्त भगत, एडवोकेट रोहतास मनकस, महेंद्र छावड़ी, विजेश शाह, शीशराम मेघवाल, प्रभू राजोता सहित अनेक लोग मौजूद थे।