झुंझुनूं : ठगी का तरीका बदला:डीपी बदलकर कर रहे है फ्रॉड़, तेजी से बढे़ मामले, पुलिस भी निशाने पर

झुंझुनूं : इन दिनों साइबर ठगों की जडे़ मजबूत होती जा रही है। पहले लॉटरी, लक्की ड्रॉ के नाम पर ठगी की जाती थी, लेकिन अब साइबर ठगों ने ठगी के नए नए तरीके इजाद कर लिए है। अब व्हाट्सअप पर डीपी बदलकर परिचितों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से सामने आने लगे है। ठग किसी भी आम आदमी ही नहीं प्रतिष्ठीत व्यक्ति एवं व्यापारी वर्ग की डीपी लगाकर फेसबुक व व्हाटसप धोखाधड़ी करने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ चुके है।

परिचितों के फोन आने पर पता चलता है

ठग क्षेत्र के लोगों की डीपी लगाकर उनकी फ्रेंड लिस्ट से जुड़े मोबाइल नंबरों पर सोशल मीडिया मैसेज भेजकर पैसे मांग रहे हैं। जब परिचितों के फोन आते हैं तब लोगों को पता चलता है। मैसेज में पैसों की अत्यधिक आवश्यकता बताते हुए किसी से 10 हजार किसी से 5 हजार रुपए की मांग की गई। ऐसे में अब जागरूक रहने की जरूरत है।

ऐसे करते हैं ठगी की वारदात

फेसबुक आईडी हैक कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब इन दिनों व्हाट्सअप पर डीपी बदलकर परिचितों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है। विगत एक माह में क्षेत्र में ऐसे अनेक मामले में आ चुके है। जिनमें ठगी करने वाले लोग व्हाट्सअप पर डीपी बदलकर रुपए मांग रहें है। हालांकि लोगों की जागरूकता और कन्फर्मेशन के बाद ही रुपए लेनदेन की बात के चलते हुए लोग ठगी का

शिकार होने से बच भी रहे है।

SP मृदुल कच्छावा ने बताया कि ठगी के प्रयास करने की बात सामने आ रही है। इसके लिए पीड़ित 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। वहीं जागरुता और सजगता से ठगी से बचा जा सकता है।

केस 1

झुंझुनूं के यातायात प्रभारी धमेंद्र मीणा से डीपी बदलकर पैसे मांग गए। लेकिन परिचित को फोन करने पर पता चला की यह फ्रोड है।

केस 2

कुछ दिनों पहले सूरजगढ़ के काजड़ा गांव में रोहित राजपूत नामक युवक से दोस्त बनकर व्हाट्सएप पर पैसे मांगे गए थे, लेकिन उसने अपने दोस्तों को फोन कर जानकारी ली। जिससे पता चला की यह ठगी का तरीका है, सर्तकर्ता के कारण ठगी से बच गया।

केस नंबर 3

इसी महिने कोतवाली थाना पुलिस के एक कांस्टेबल की व्हाट्सएप पर डीपी बदलकर पैसे की मांग की गई। लेकिन समय पर परिचत को फोन करने से ठगी से बच गए। इसी तरह झुंझुनूं पुलिस लाईन में एक कांस्टेबल की डिपी बदलकर पैसे मांगे गए थे।

यह सावधानी बरते

  • अनजान नंबर पर पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचे
  • किसी भी अनजान शख्स से सोशल मीडिया एप पर दोस्ती से बचे
  • व्हाट्स एप कॉल पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो शेयर करने से बचे
  • संदेह की स्थिति में नंबर की जांच के बाद नॉर्मल कॉल पर बात करे।
Web sitesi için Hava Tahmini widget