झुंझुनूं : 50 लाख की अवैध शराब जब्त:तीन महिने में दूसरी बड़ी कार्रवाई, कंटेनर में छिपाकर गुजराज पहुंचाई जा रही थी, कंटेनर में भरी थी 889 पेटी

झुंझुनूं : झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने 50 लाख रूपए की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस की तीन महिने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। यह अवैध शराब पंजाब से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस से बचने के लिए शराब को कंटनेर में छिपाया गया था। पुलिस ने शराब को देर रात 2 बजे के लगभग वन क्षेत्र बीड़ से पकड़ा है। पुलिस को अवैध शराब की गुजरात सप्लाई होने की सूचना मिली थी। उसके बाद नाकाबंदी करवाई गई। आने जाने वाले वाहनों की जांच की गई। उसके बाद एक कंटेनर झुंझुनूं की तरफ आते दिखाई, जिसे रोककर जांच की तो शराब से भरा हुआ मिला। कंटेनर में अवैध अंग्रेजी की 889 पेटी भरी हुई थी।

आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ ने बताया कि देर रात आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंजाब से कंटनेर में भरकर शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण कुमार, आबकारी थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ के नेतृत्व में वन क्षेत्र बीड़ में नाकाबंदी की गई। इसी दौरान चिड़ावा की तरफ से आ रहे कंटेनर के चालक ने नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने चालक को पकड़कर कंटेनर को जब्त कर लिया। कंटनरे को खोलकर देखा तो उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी थी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितना बड़ा है।

यह कंटेनर जयुपर नंबर का है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि यह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से गुजरात पहुंचाई जा रही थी।

गौरतलब है कि तीन पहले भी झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने एफसीआई गोदाम के पास 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की थी। टैंकर में भरकर अवैध शराब गुजरात सप्लाई की जा रही थी। लेकिन चालक भागने में सफल हो गया था।

झुंझुनूं क्षेत्र अवैध शराब का रूट बनता जा रहा है। यहा से अवैध शराब से जुड़े कारोबारी लगातार अवैध शराब गुजरात तक पहुंचा रहे है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget