झुंझुनूं-बुहाना-सिंघाना : सिंघाना के राजकीय अस्पताल को सरकार की ओर से नई एंबुलेंस मिली है। सोमवार को नई एंबुलेंस का शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रवण कुमार, सरपंच विजय पांडे, मानसिंह सहारण, ढाणा सरपंच विकास कुमार थे, जबकि अध्यक्षता प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सैनी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने राज्य सरकार की ओर से सिंघाना के राजकीय अस्पताल को दी गई एंबुलेंस की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर उसका शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। आमजन को बेहतर और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दस लाख रुपए तक का ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल के दौरान आमजन को दुखदाई योजना देकर जनता को प्रताड़ित करने का काम किया है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजकीय अस्पताल में पिछले काफी समय से डॉक्टर्स नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और मौसमी बीमारियों में ग्रामीणों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। राजकीय अस्पताल में एक ही चिकित्सक उपलब्ध होने से यहां के लोगों को पूर्ण रूप से चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टर्स के पदों को भरने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी से फोन पर वार्ता कर राजकीय अस्पताल में चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। जिस पर सीएमएचओ डॉ डांगी ने दो दिन में अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध कराने के आश्वासन दिया है।
इस मौके पर डीपी सैनी, शीशराम सैनी, मुरादपुर सरपंच सुभाष गर्सा, प्रदीप सैनी, अमर सिंह नेहरा, दीनदयाल जैदिया, नाथूराम मीणा, राजेश मीणा, पप्पू, मुकेश मीणा, राजेश राणा, नरेंद्र, राहुल सैनी, सरपंच जगदीश गुर्जर, बिल्लू सैनी, पवन कुमार, आनंद झाझड़िया सहित अनेक लोग मौजूद थे।