झुंझुनूं-बुहाना/माजरी : सिक्किम के जैमा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हुए सड़क हादसे में शहीद हुए मनोज यादव का रविवार को उनके पैतृक गांव माजरी में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व पचेरी कला थाने से लेकर उनके गांव तक हजारों युवाओं ने डीजे बाइक के साथ देश भक्ति गीत की धुन पर तिरंगा रैली निकालकर लाडले को सलाम किया। जानकारी के अनुसार शहीद मनोज यादव की पार्थिव देह देर शाम को दिल्ली पहुंची थी। इसके बाद सेना के वाहन से रात्रि को पचेरी लाया गया,जहां सुबह पचेरी कला थाने से उनके पैतृक गांव ले जाया गया।
शहीद मनोज यादव की पार्थिव देह जब उनके घर पहुंची तो कोहराम समझ गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि परिवार को ढांढस बांधते रहे,लेकिन परिवार के सब्र का बांध पूरी तरह से टूट चुका था। शहीद की तीन साल की बेटी अवनी को आज यह भी पता नहीं कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे,लेकिन वह अंतिम विदाई के दौरान अपने पिता को पुष्प अर्पित कर सलामी दी।
सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
शहीद वीरांगना ज्योति देवी ने अपने पति को सलाम किया। गांव के राजकीय विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर शहीद मनोज यादव की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन किया गया। इस दौरान बड़ा भाई प्रमोद यादव ने छोटे भाई को मुखाग्नि देकर फूट-फूट कर रोने लगे। सेना के अधिकारियों ने मनोज यादव के पिता जगदीश प्रसाद व बड़े भाई प्रमोद यादव को तिरंगा सुपुर्द किया और उनका हौसला बढ़ाया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान झुंझुनू पुलिस लाइन से आए पुलिस के जवानों की ओर से भी गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा, सांसद नरेंद्र खीचड़, विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, एसबीआई चीफ मैनेजर नौरंग डांगी, सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद, झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, एसपी मृदुल कच्छावा, भाजपा नेता सतीश गजराज, विकास भालोठिया, रतन सिंह तंवर, प्रधान हरीकृष्ण यादव, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश चौधरी,एसडीएम सनील चौहान,पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, नीता यादव, सिंघाना सरपंच विजय पांडे, सरपंच विकास सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।