उदयपुरवाटी-चंंवरा : मंत्री गुढा ने चंंवरा में किया सार्वजनिक कब्रिस्तान की चारदीवारी का शिलान्यास

उदयपुरवाटी-चंंवरा : चंंवरा कस्बे के सार्वजनिक कब्रिस्तान की चारदीवारी शिलान्यास कार्यक्रम समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा रहे। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनीता कसाना, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी शीशराम खटाणा, मौलवी मोहम्मद रफीक, अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जमालुद्दीन केड, समाजसेवी नरपत सिंह नेवरी, हाजी इकरामूद्दीन कुरेशी, हाजी सदीक, हाजी इब्राहिम, मकबूल सदर, हाजी सफी, मुमताज चोबदार, हाजी यासीन,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर कसाणा, किशोर सिंह चंवरा, ख्यालीराम गठीला, पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल सैनी, प्रताप सिंह शेखावत, जयपाल सिंह, राजवीर खटाणा, जितेंद्र गुढा, दीनदयाल धोलाखेड़ा, सिराज कुरैशी, रामेश्वर लाल मणकस माधोगढ़ आदि रहे।

कार्यक्रम में मंत्री गुढ़ा को फूल माला एवं लड्डू से तोल कर भव्य अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। एवं पंचायत समिति सदस्य सुनीता कसाना का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गुढा ने कहा कि शीघ्र ही पणजी के बास से चंवरा तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। चंंवरा गांव में पीने के पानी का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से अल्पसंख्यकों द्वारा सार्वजनिक कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण की मांग लगातार चल रही थी जो आज पूरी हुई है।

इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने मंत्री गुढा का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन भवानी सिंह शेखावत नेवरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुल्तान कसाणा, दिनेश महरानियां, रोहिताश चोपड़ा, कृष्ण खारडिया, रामपाल रावत, धवल बिछवाल, मुकेश कसाना, सुमेर रावत, शीशराम रावत, सज्जन पारीक, महेंद्र कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget