खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत त्योंदा के राजेश कुमार वर्मा की पिछले दिनों अचानक मृत्यु होने के कारण परिवार पर बहुत बड़ा दुखों का पहाड़ टूट गया था। मृतक राजेश कुमार वर्मा की पत्नी बबीता देवी के पास जीविकोपार्जन करने के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं था जब इस घटना की जानकारी समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया को मिली तो उन्होंने इस दुखी और पीड़ित परिवार की सुध ली। वह विधवा महिला बबीता देवी को ₹1000 प्रतिमाह घुमरिया पेंशन योजना के तहत देने की घोषणा की। वह महिला स्वावलंबी योजना के तहत ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए ₹21000 की नगद राशि भेंट की।
समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने कहा कि भगवान के आगे हमारा कोई बस नहीं चलता वह कब किसको अपने पास बुला ले हरि इच्छा प्रबल होती है। यह एक बहुत बड़ा दुख है हम उस व्यक्ति को तो वापस नहीं ला सकते परंतु उनके पीछे जो परिवार बच गया उनकी हम आर्थिक सहायता करके प्यार प्रेम की भावना से उनको दुखों को कम करने का थोड़ा बहुत प्रयास तो कर ही सकते हैं।
इस मौके पर वकील सुभाष कुमावत, वकील कृष्ण कुमार वर्मा, प्यारे लाल, ताराचंद, राजेंद्र पटवारी, बबीता और उनकी माताजी संतरा देवी, हजारी लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच हनुमान जाखड़ नोरंगपुरा और किशन मेगवाल पच सेफ्रगुवार गणमान्य लोग मौजूद रहे।