जयपुर : राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। छात्र पीएचडी एडमिशन टेस्ट में नियमों के संशोधन की मांग को लेकर जेएलएन मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश कर रहे थे। जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
लाठीचार्ज के बाद छात्र यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर बैठ नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया। छात्र संघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन तानाशाही कर रहा है। पीएचडी एडमिशन टेस्ट के इंटरव्यू में 30% नंबर के प्रावधान से भ्रष्टाचार बढ़ेगा। जिससे योग्यता रखने वाले गरीब छात्र पीएचडी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इंटरव्यू के नंबर को कम किया जाना चाहिए। अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो उग्र आंदोलन करेंगे।
एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान एनएसयूआई ने जहां इंटरव्यू के 30% नंबर के फैसले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। वहीं एबीवीपी ने राज्य सरकार पर पीएचडी नियमों में संशोधन करने का आरोप लगाया।