झुंझुनूं : 1 जनवरी को होगा एमडी चोपदार के जनसम्पर्क कार्यालय का शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर जन समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए नववर्ष 01 जनवरी 2023 से जन हितैषी नेता एम.डी.चोपदार जनसम्पर्क कार्यालय का संचालन करेंगे।

झुंझुनू जानकारी देते हुए चोपदार ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र की समस्या एवं जन सुनवाई के लिये 01 जनवरी से कौमी एकता के प्रख्यात सन्त चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ जी महाराज, कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी साहब, शहर काजी सफीउल्लाह साहब, जनाब पीर हाजी इज्जतुल्लाह फारुकी साहब सज्जादानशीन दरगाह कमालुद्दीन चिश्ती फारुकी के सानिध्य में नगरपरिषद के सामने सुबह 11:15 बजे जनसम्पर्क कार्यालय का शुभारम्भ किया जाएगा।

चोपदार ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत पहले दिन से ही झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के लोगों की खुशियों को आशीर्वाद मानते हुए निःस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के 36 कौम की सेवार्थ वह स्वयं तथा सम्पूर्ण टीम 24 घण्टे-सातों दिन सेवा में तत्परता से सक्रिय रहेगी। इस अवसर पर जरूरतमंदों को रजाई एवं कंबल वितरण भी किया जाएगा।

7°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark