जयपुर : वैभव गहलोत ने भरा RCA अध्यक्ष पद के लिए नामांकन, कहा-राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात

जयपुर : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और RCA के वर्तमान अध्यक्ष वैभव गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर नामांकन भर दिया है। उन्होंने जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। बता दें कि RCA के चुनाव के लिए 24 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि इसी दिन रिजल्ट भी आएंगे।

राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात

इससे पहले वैभव गहलोत ने कहा कि ‘राजस्थान क्रिकेट में नई उपबल्धियां मिल रही है। जल्द ही राजस्थान को दो नए क्रिकेट स्टेडियम मिलेंगे, जिससे राजस्थान की क्रिकेट प्रतिभाओं को अच्छा मंच मिलेगा। जबकि इस साल भी प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। वैभग गहलोत ने कहा कि उम्मीद है कि सभी जिला संघ मिलकर राजस्थान के क्रिकेट को बढ़ाने में हमारा साथ देंगे।’ बता दें कि वैभव गहलोत पिछले तीन सालों से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

गहलोत गुट के खिलाफ नांदू गुट

वहीं चुनाव में वोटिंग होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि वैभव गहलोत के खिलाफ राजेंद्र सिंह नांदू गुट की तरफ से भी आज नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वैभग गहलोत सीपी जोशी के खेमे से आते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि नांदू गुट सीपी जोशी गुट के खिलाफ सभी पदों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह, जबकि सचिव पद पर राजेंद्र सिंह नांदू खुद चुनावी मैदान में होंगे।

गहलोत को फिर मिल सकता है मौका

बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा जिला संघों का समर्थन सीपी जोशी गुट के पास है, ऐसे में एक बार फिर अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत की ताजपोशी होनी तय मानी जा रही है। बता दें कि RCA कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य पद के कुछ 6 पदों के लिए चुनाव होंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget