अलवर : राजस्थान में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’। वह अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर ने देश के लिए प्यार के बीज बोए। हमारा देश मोहब्बत का देश है। नफरत का नहीं। मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।
आगे अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा देश मोहब्बत का देश है नफरत का नहीं। वह बोले मेरी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। बीजेपी के नेता जहां भी बोलते हैं अंग्रेजी के खिलाफ बोलते हैं। उन्होंने कहा सांसद, विधायक और मंत्री सब के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। लेकिन यह नेता नहीं चाहते कि किसान का बेटा अंग्रेजी मीडियम में पढ़े।
“नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं”
राहुल गांधी ने कहा कि मैं उन्हें जवाब देना चाहता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। आइए आप भी बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलिए। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, अंबेडकर सब ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। राहुल ने कहा कि अमित शाह से लेकर सारे भाजपा नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम स्कूल में जाते हैं और भाषण देते हैं कि अंग्रेजी मत सीखो। वे नहीं चाहते कि गरीब अंग्रेजी सीखे। वे नहीं चाहते कि आप बड़े सपने देखो। मजदूरी से बाहर निकलो।
Alwar, Rajasthan | BJP leaders don't want English to be taught in schools. But children of all their leaders go to English medium schools. Actually, they don't want children of poor farmers & labourers to learn English, dream big & get out of fields: Cong MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Xsg0EsHbh0
— ANI (@ANI) December 19, 2022
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं यह नहीं कर रहा हूं कि हिंदी नहीं पढ़नी चाहिए। हिंदुस्तान की सब भाषाएं पढ़नी चाहिए, लेकिन अमेरिका, इंग्लैंड, जापान सहित बाकी दुनिया से बात करने के लिए हिंदी काम नहीं आएगी, अंग्रेजी ही काम आएगी।
https://twitter.com/sarda_shiv/status/1604797539777392640
अशोक गहलोत ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को एक हजार 50 रुपये का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे। कम कीमत में यह सिलेंडर अप्रैल 2023 से राज्य में मिलेगा। अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना भी लाएंगे। बता दें भारत जोड़ों यात्रा इस समय राजस्थान में चल रही है। राजस्थान में 15वें दिन यात्रा सोमवार को दौसा के बांदीकुई से शुरू हुई। यात्रा दौसा से अलवर जिले में प्रवेश हुई है।
LIVE: Public Meeting | Alwar | Rajasthan | #BharatJodoYatra https://t.co/CHESTq7YBW
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) December 19, 2022
Bharat Jodo Yatra, which started with the message of unity, love and brotherhood, is currently in Alwar, Rajasthan. Rajasthan has strengthened our resolve by extending unprecedented support to the Yatra.#AlwarBoleBharatJodo pic.twitter.com/6DRG38QbaG
— Indian Youth Congress (@IYC) December 19, 2022
A Tsunami of people, marching for the country, to celebrate the spirit of 'Bharat Jodo'.
it is a yatra to make India a better place, where aspirations of the comman man can be fullfilled.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/mjCCIeUQWW
— Congress Sevadal (@CongressSevadal) December 19, 2022